ETV Bharat / city

अजमेर: शादी के सीजन में होगा जिला परिषद चुनाव..भाजपा ने बनाई रणनीति - BJP meets in ajmer

अजमेर में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव को लेकर भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है. भाजपा जिला चुनाव प्रबंधन समिति की ओर से मंगलवार को एक बैठक हुई जिसमें सह प्रभारी सतीश सारेन और देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा मौजूद रहे.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
अजमेर में पंचायती राज चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:03 PM IST

अजमेर. शहर में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव को लेकर भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है. मंगलवार को श्रीनगर रोड स्थित एक होटल में भाजपा जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सह प्रभारी सतीश सारेन और देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में हुई. जिसमें अजमेर जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति पर चर्चा की.

अजमेर में पंचायती राज चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक

साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार में जुट जाने के लिए कहा है. वहीं हर एक प्रत्याशी को वोटर लिस्ट लेने और चुनाव के दौरान काम आने वाले वाहनों को अभी से ही बुक करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. दरअसल 23 नवंबर को चुनाव का पहला फेज होगा. वहीं, 24 और 25 नवंबर को जबरदस्त सावे हैं और शादियों को देखते हुए वाहन बुक हो जाते हैं, जिसके कारण कार्यकर्ता भी व्यस्त रहते हैं.

इसलिए पहले से ही प्रत्याशियों को अपनी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रत्याशियों को मनाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. ताकि चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को नुकसान ना हो. भाजपा देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए भाजपा की यह महत्वपूर्ण बैठक थी.

पढ़ें: करौली: नगर निकाय चुनावों की घोषणा के बाद राजनीतिक बैठकों का दौर शुरू...

बैठक के माध्यम से चुनाव की रणनीति तैयार की गई है. भूतड़ा ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी प्रत्याशियों को चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 3 साल की विफलताओं को मुद्दा बनाकर भाजपा प्रत्याशी ग्रामीण मतदाताओं के बीच जाएंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अजमेर में एक बार फिर जिला परिषद में भाजपा का बोर्ड बनेगा. वहीं पंचायत समितियों में ज्यादा से ज्यादा प्रधान भाजपा ही जीत कर आएंगे.

अजमेर. शहर में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव को लेकर भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है. मंगलवार को श्रीनगर रोड स्थित एक होटल में भाजपा जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सह प्रभारी सतीश सारेन और देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में हुई. जिसमें अजमेर जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति पर चर्चा की.

अजमेर में पंचायती राज चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक

साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार में जुट जाने के लिए कहा है. वहीं हर एक प्रत्याशी को वोटर लिस्ट लेने और चुनाव के दौरान काम आने वाले वाहनों को अभी से ही बुक करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. दरअसल 23 नवंबर को चुनाव का पहला फेज होगा. वहीं, 24 और 25 नवंबर को जबरदस्त सावे हैं और शादियों को देखते हुए वाहन बुक हो जाते हैं, जिसके कारण कार्यकर्ता भी व्यस्त रहते हैं.

इसलिए पहले से ही प्रत्याशियों को अपनी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रत्याशियों को मनाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. ताकि चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को नुकसान ना हो. भाजपा देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए भाजपा की यह महत्वपूर्ण बैठक थी.

पढ़ें: करौली: नगर निकाय चुनावों की घोषणा के बाद राजनीतिक बैठकों का दौर शुरू...

बैठक के माध्यम से चुनाव की रणनीति तैयार की गई है. भूतड़ा ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी प्रत्याशियों को चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 3 साल की विफलताओं को मुद्दा बनाकर भाजपा प्रत्याशी ग्रामीण मतदाताओं के बीच जाएंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अजमेर में एक बार फिर जिला परिषद में भाजपा का बोर्ड बनेगा. वहीं पंचायत समितियों में ज्यादा से ज्यादा प्रधान भाजपा ही जीत कर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.