अजमेर. भाजपा पार्षद पति अनिल नरवाल के मामले में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े विभिन्न समाज के लोगों के मौन प्रदर्शन के बाद शहर भाजपा भी नरवाल के समर्थन में मैदान में उतार आई है. बता दें कि बीजेपी शहर अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने मेयर धर्मेंद्र गहलोत एवं पदाधिकारियों के साथ मामले में कलेक्टर और एसपी से बातचीत की. ईटीवी भारत ने मामले में बीजेपी शहर अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा से बातचीत की.
बीजेपी पार्षद पति अनिल नरवाल पर दर्ज सांप्रदायिकता को भड़काने एवं राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में बीजेपी शहर अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात की. हेड़ा ने बताया कि मामले में नरवाल पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि नरवाल के मामले में एसपी और कलेक्टर को पुनः जांच करने के लिए कहा है.
पढ़ें- बांसवाड़ा में दरिंदगीः मासूम छात्रा हैवानियत का शिकार, डीजे की आवाज में दब गई चीख
शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि साथ ही उनसे आग्रह किया है कि वीडियो क्लिपिंग को आधार बनाकर दर्ज मुकदमे में मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. क्लिपिंग में कही गई बात दो पक्षों के झगड़े के बीच आवेश में कही गई थी, लेकिन उसके पीछे किसी तरह की गलत भावना नहीं थी. हेड़ा ने कहा कि दरगाह क्षेत्र में कई बांग्लादेशी रहते हैं, जिनकी वजह से क्षेत्र में पहले भी कई बार माहौल बिगड़ा है. उन्होंने सरकार से भी राजस्थान एनआरसी लागू करने की मांग की है.