ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक देवनानी ने जरूरतमंदों को वितरित की सैनिटाइजिंग मशीन - वासुदेव देवनानी

अजमेर उत्तर से बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने सेवा ही संगठन के अंतर्गत विधायक सेवा केंद्र की शुरुआत की है. जिसके दो चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं. देवनानी ने इसके बारे में बताया कि विधायक सेवा केंद्र के अंतर्गत दो चरणों की सफलता के बाद सोमवार को तीसरा चरण आयोजित किया गया. जिसमें सैनिटाइजेशन के लिए 30 इलेक्ट्रिकल मशीनों का वितरण किया गया.

distribution of sanitizing machine, seva hi sangathan
बीजेपी विधायक देवनानी ने जरूरतमंदों को वितरित की सैनिटाइजिंग मशीन
author img

By

Published : May 4, 2021, 1:57 PM IST

अजमेर. उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने सेवा ही संगठन के अंतर्गत विधायक सेवा केंद्र की शुरुआत की है. जिसके दो चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं. इसके बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए वासुदेव देवनानी ने बताया कि विधायक सेवा केंद्र के अंतर्गत दो चरणों की सफलता के बाद सोमवार को तीसरा चरण आयोजित किया गया.

बीजेपी विधायक देवनानी ने जरूरतमंदों को वितरित की सैनिटाइजिंग मशीन

सेवा केंद्र के पहले चरण में लोगों के लिए दवा डॉक्टर से निशुल्क परामर्श क्वॉरेंटाइन लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ ही विवाह इत्यादि में प्रशासन की सहायता की व्यवस्था की गई थी. वहीं दूसरे चरण में लोगों को परिवार आरोग्य किट का वितरण किया गया था. जिसमें गिलोय वटी की टेबलेट, विटामिन सी और जिंक की कैप्सूल, काढा के साथ ही योग द्वारा कोरोना के उपचार की जानकारी देने वाला पेम्पलेट शामिल किया गया था.

पढे़ं- CM गहलोत की अपील का बड़ा असर, भरतपुर में 40 लोगों ने अपने बेटा-बेटियों की शादी की स्थगित

दो चरणों की सफलता के बाद सोमवार को आयोजित किए गए तीसरे चरण में सैनिटाइजेशन के लिए 30 इलेक्ट्रिकल मशीनों का वितरण किया गया. इन मशीनों के जरिए कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र को सैनिटाइज करेंगे. साथ ही जो कोरोना मरीज ठीक हो कर घर वापस आए हैं, उनके घर पर भी सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र के जो भी लोग सैनिटाइजेशन करवाना चाहते हैं, वह हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज कर सैनिटाइजेशन करवा सकेंगे.

देवनानी ने कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ता जी जान से जन सेवा में जुटे हुए हैं. विधायक सेवा केंद्र जनता की सहायता के लिए शुरू किया गया है, जो लगातार अपने उद्देश्यों की प्राप्ति कर रहा है. देवनानी ने अजमेर वासियों से अपील की है कि वे हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं, ताकि कोरोना मुक्त वैक्सीन युक्त भारत बनाने में सहयोग किया जा सके.

अजमेर. उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने सेवा ही संगठन के अंतर्गत विधायक सेवा केंद्र की शुरुआत की है. जिसके दो चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं. इसके बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए वासुदेव देवनानी ने बताया कि विधायक सेवा केंद्र के अंतर्गत दो चरणों की सफलता के बाद सोमवार को तीसरा चरण आयोजित किया गया.

बीजेपी विधायक देवनानी ने जरूरतमंदों को वितरित की सैनिटाइजिंग मशीन

सेवा केंद्र के पहले चरण में लोगों के लिए दवा डॉक्टर से निशुल्क परामर्श क्वॉरेंटाइन लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ ही विवाह इत्यादि में प्रशासन की सहायता की व्यवस्था की गई थी. वहीं दूसरे चरण में लोगों को परिवार आरोग्य किट का वितरण किया गया था. जिसमें गिलोय वटी की टेबलेट, विटामिन सी और जिंक की कैप्सूल, काढा के साथ ही योग द्वारा कोरोना के उपचार की जानकारी देने वाला पेम्पलेट शामिल किया गया था.

पढे़ं- CM गहलोत की अपील का बड़ा असर, भरतपुर में 40 लोगों ने अपने बेटा-बेटियों की शादी की स्थगित

दो चरणों की सफलता के बाद सोमवार को आयोजित किए गए तीसरे चरण में सैनिटाइजेशन के लिए 30 इलेक्ट्रिकल मशीनों का वितरण किया गया. इन मशीनों के जरिए कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र को सैनिटाइज करेंगे. साथ ही जो कोरोना मरीज ठीक हो कर घर वापस आए हैं, उनके घर पर भी सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र के जो भी लोग सैनिटाइजेशन करवाना चाहते हैं, वह हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज कर सैनिटाइजेशन करवा सकेंगे.

देवनानी ने कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ता जी जान से जन सेवा में जुटे हुए हैं. विधायक सेवा केंद्र जनता की सहायता के लिए शुरू किया गया है, जो लगातार अपने उद्देश्यों की प्राप्ति कर रहा है. देवनानी ने अजमेर वासियों से अपील की है कि वे हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं, ताकि कोरोना मुक्त वैक्सीन युक्त भारत बनाने में सहयोग किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.