अजमेर. भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्य सरकार के 2 साल के कार्यकाल में महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. भाजपा महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष सीमा गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार 2 साल के कार्यकाल की खुशियां मना रही है, जबकि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं की हत्या, गैंगरेप की घटनाएं और अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं. अब ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री को खुशी मनाने की बजाए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में जंगलराज छाया हुआ है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. हालत ये है कि दिन में भी महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं. अब ऐसे में राज्य सरकार को महिलाओं की स्थिति देखते हुए महिला सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. ज्ञापन सौंपने के दौरान महिला मोर्चा की कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं. जिन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि वो 2 साल का जश्न ना बनाएं क्योंकि उन्होंने किसी भी तरह की उपलब्धि हासिल नहीं की है.
नशे की लत ने युवक को बनाया चोर, पड़ोस से उड़ाई नकदी...
अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में नशे के आदि एक युवक ने अपनी लत को पूरा करने के लिए अपने पड़ोस में ही चोरी करके माल उड़ा लिया. अलवर गेट थानाधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस मनीष शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों राबड़िया मोहल्ला निवासी राजीव लोचन शर्मा के घर पर चोरी की वारदात हुई थी. जिसमें 15 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल चोरी हुए थे. जब मामले की जांच की गई तो सामने आया कि इसी क्षेत्र का रहने वाला यश उर्फ पिछिया ने इस वारदात अंजाम दिया है.
पढ़ें- तिजारा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा
पुलिस की टीम की ओर से जांच करके आरोपी यश को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी यश के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल जब्त कर लिया गया है. मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपी आदतन नशेड़ी है. नशे की लत पूरी करने के लिए ही उसने इस वारदात अंजाम दिया है.