अजमेर. दक्षिण की विधायका व पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा, दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार जिन वादों को पूरा करने की बात करती है. उनमें से एक भी वादा अपने 100 दिन के कार्यकाल में पूरा नहीं किया. सरकार की नाकामी को गिनाते हुए अनिता भदेल और भाजपा के देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जन आरोप पत्र को भी जारी किया.
अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के काम का 100 दिनोंके किसी भी काम का आकलन होता है लोकतंत्र में जनता के वोट से चुने गयी सरकार 100 दिन के आंकड़ों के जरिए अपनी उपलब्धियों के गिनाती है, मगर कांग्रेस सरकार अभी तक अपनी किसी भी उपलब्धियों को गिना नहीं पाई है.
क्योंकि सरकार द्वारा किसी तरह की कोई उपलब्धियां प्राप्त नहीं हो पाई है. कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ झूठे वादे कर सत्ता तो हथिया ली, मगर उन वादों को अभी तक पूरा नहीं किये है जो वादे किए थे. जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व लोगों को गिना कर कहा था कि 10 दिन के अंदर किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ नहीं हुआ वहीं बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और नौकरी देने की बात भी कही थी जो पूरी नहीं हुई.
अनिता भदेल ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद कोर्ट से बेल पर चल रहे हैं जो अपने पार्टी के नहीं हुए देश के क्या होंगे. विधायक अनिता भदेल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को दी गई सौगात पर भी कांग्रेस सरकार अपनी तानाशाही रवैया दिखा रही है' और जनता को उसका फायदा नहीं दिला पा रही है. साथ ही प्रदेश की पूर्व सरकार द्वारा जिन योजनाओं को जनहित में जारी किया गया था. उन योजनाओं को भी कांग्रेस सरकार द्वारा ठप कर दिया गया है जिस कारण से प्रदेश में जनता काफी परेशान दिखाई दे रही है. पूर्व मंत्री व विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी पर कटाक्ष कर सरकार की नाकामियो को गिनाया.