अजमेर. जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बदमाश नई-नई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. इस बार तो बदमाशों ने टाइगर की मांद यानि एसपी ऑफिस में ही हाथ मार दिया. दरअसल एक बदमाश ने एसपी ऑफिस परिसर में खड़ी बाइक को चुरा लिया. यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
मदारपुरा निवासी प्रकाश 3 अप्रैल को किसी काम से कलेक्ट्रेट आया था. उसने अभय कमांड सेंटर के पास अपनी बाइक खड़ी की और अपना काम करने के लिए चला गया. जब वापस लौटा, तो उसकी बाइक गुम मिली. यह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने खूब तलाश की, लेकिन फिलहाल उसकी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा सका है. इस संबंध में पुलिस को शिकायत देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- Exclusive : गहलोत सरकार केवल योजनाओं का नाम बदल रही, काम कुछ नहीं : अर्जुन लाल मीणा
वारदात अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है. फुटेज में एक युवक पहले बैठा हुआ नजर आ रहा है, जो मुंह पर रुमाल बांधे हुए हैं. वह बाद में मौका देखकर दिनदहाड़े बाइक को चुरा कर ले जाता है.