अजमेर. बिहार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष आरके महाजन ने राजस्थान लोक सेवा आयोग का सोमवार को दौरा किया. ऑनलाइन फॉर्म, फार्मो की जांच और परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया उन्होंने यहां से देखी. बाद में आरपीएससी अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ ने 22 दिसम्बर को स्थापना दिवस (RPSC foundation day) पर होने वाले समारोह का जायजा लेते हुए अभियर्थियों से बात भी की.
आयोग के अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ से मुलाकात के दौरान उन्होंने ऑनस्क्रीन मार्किंग प्रणाली और वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा की. आयोग की ऑनस्क्रीन मार्किंग प्रणाली की सराहना करते हुए इसे गोपनीयता की दृष्टिकोण से शानदार तकनीक बताया.
महाजन ने आयोग के प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग नवाचारों में सदैव अग्रणी रहा है. कार्यप्रणाली और साक्षात्कार सहित विभिन्न प्रक्रियाओं में संवर्धन के लिए आयोग के प्रयास सदैव सराहनीय रहे हैं. बता दें कि आयोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.
22 दिसंबर को आयोग मना रहा है स्थापना दिवस
राजस्थान लोक सेवा आयोग का 22 दिसंबर को स्थापना दिवस है. आयोग भवन में स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित करने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही हैं. आयोग अध्यक्ष ने स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह की तैयारियों का सोमवार को जायजा लिया. डॉ राठौड़ ने कहा कि अभ्यर्थियों को राहत देने के लिए आयोग शीघ्र ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. परिवेदना दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को आयोग कार्यालय नहीं आना पड़े इसके लिए परिवेदना पोर्टल भी आयोग की ओर से शुरू किया जा चुका है.