अजमेर. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी कल्याण परिषद का वार्षिक अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ. अधिवेशन में 21 जिलों के कार्मिकों ने भाग लिया और आगामी वर्ष को लेकर रणनीति बनाई.
पढ़ें- भीलवाड़ा: अजमेर सम्भागीय आयुक्त वीणा प्रधान ने उपचुनाव को लेकर ली बैठक
परिषद के महासचिव जी एल दायमा ने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा रही जबकि अध्यक्षता एजीएम मणिलाल जाटव ने की. इस मौके पर दायमा ने कहा कि अधिवेशन में गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. वहीं आगामी वर्ष को लेकर चर्चा करके रणनीति बनाई गई. साथ ही कहा कि कर्मचारी, परिषद के जरिए अपनी परेशानी रखता है और मैनेजमेंट तक पहुंचाता है. परिषद कर्मचारी और मैनेजमेंट के बीच सेतु का काम करता है.
अजमेर: एलिवेटेड रोड बना परेशानी का सबब, व्यापारियों ने जताया रोष
शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब भी बन रहा है. रविवार को बाटा तिराहा और आसपास के व्यापारियों का रोष खुलकर सामने आया.
उन्होंने जिला प्रशासन से एलिवेटेड रोड निर्माण में बदलाव करके बाटा तिराहे को बंद नहीं करने की मांग की. बाटा तिराहे के व्यापारी राहुल राठौड़ और अशोक गुप्ता ने बताया कि शहरवासियों की सहूलियत के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जा रहा है. लेकिन, यह उनके लिए परेशानी का सबब बन रहा है. जब से एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू हुआ है, तब से ही व्यापारी खासे परेशान हो रहे हैं.