ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने निकाली जागरूकता रैली

अजमेर में अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने जागरूकता रैली निकाली. इस रैली के जरिए लोगों को बताया गया कि बाल श्रम करवाना अपराध है और ऐसा करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रैली का नेतृत्व कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान और मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई ने किया.

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:09 PM IST

Child Labor Prohibition Day, अजमेर न्यूज़
अजमेर में बाल श्रम निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

अजमेर. जिले में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर बाल श्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान और मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई के नेतृत्व में बाजारों में रैली निकाली गई. इस दौरान लोगों को बताया गया कि बाल श्रम करवाना अपराध है और ऐसा करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: SPECIAL: राजधानी में अब 'खाकी' से नहीं बच पाएंगे बदमाश, पुलिस को मिले बाज सी पैनी नजर वाले 5 Special Drone

मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई ने बताया कि और बाल श्रम को लेकर लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि लगातार चाइल्ड लाइन और मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि बच्चों से किसी भी तरह के कार्य को ना करवाया जाए. अगर इस अपील के बावजूद कोई व्यक्ति बाल श्रम करवाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए टास्क फोर्स की अंतरिम रिपोर्ट तैयार, व्यापारियों को मिल सकती है ये राहत

मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई ने माइक के जरिए अनाउंस कर लोगों को जागरूक किया. साथ ही इस दौरान अशोक विश्नोई ने कोविड-19 के बारे में भी लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. राजस्थान सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार मास्क नहीं लगाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में लोग मास्क का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें. वहीं, उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, उसका प्रभाव अभी भी लगातार जारी है.

अजमेर. जिले में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर बाल श्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान और मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई के नेतृत्व में बाजारों में रैली निकाली गई. इस दौरान लोगों को बताया गया कि बाल श्रम करवाना अपराध है और ऐसा करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: SPECIAL: राजधानी में अब 'खाकी' से नहीं बच पाएंगे बदमाश, पुलिस को मिले बाज सी पैनी नजर वाले 5 Special Drone

मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई ने बताया कि और बाल श्रम को लेकर लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि लगातार चाइल्ड लाइन और मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि बच्चों से किसी भी तरह के कार्य को ना करवाया जाए. अगर इस अपील के बावजूद कोई व्यक्ति बाल श्रम करवाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए टास्क फोर्स की अंतरिम रिपोर्ट तैयार, व्यापारियों को मिल सकती है ये राहत

मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई ने माइक के जरिए अनाउंस कर लोगों को जागरूक किया. साथ ही इस दौरान अशोक विश्नोई ने कोविड-19 के बारे में भी लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. राजस्थान सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार मास्क नहीं लगाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में लोग मास्क का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें. वहीं, उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, उसका प्रभाव अभी भी लगातार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.