अजमेर. शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदात दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. एक बार फिर एटीएम कक्ष में मददगार बनकर ठगी की वारदात सामने आई है. जहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ठग गिरोह ने एक युवक की मदद के बहाने उसे 16 हजार की चपत लगा दी. पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. चाचियावास निवासी गोपाल पुत्र रतन ने बताया कि वह 11 अक्टूबर को जयपुर रोड भूणाभाय इलाके में स्थित एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा था.
जहां एटीएम से निकासी नहीं होने पर पहले से खड़े युवकों ने सहायता करने को कहां. जहां दोनों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और दूसरे एटीएम कार्ड थमा कर निकल गए. नगदी नहीं निकलने पर वह घर लौट आया. कुछ देर बाद उसके खाते से 16 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया. तब पुलिस ने गोपाल की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें- अजमेर के पुष्कर में तलाकशुदा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
गोपाल की शिकायत पर पुलिस एटीएम कक्ष और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है. बीते कुछ दिनों से रामगढ़ क्षेत्र में लगातार एटीएम बदलकर ठगी की वारदात सामने आती रही है. उसी कड़ी में पुलिस मामले में जांच कर रही है.