अजमेर. भाजपा में मेयर प्रत्याशी के लिए ब्रज लाता हाड़ा के नाम पर सहमति बनने के बाद निकाय चुनाव प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने मंगलवार को ब्रज लाता हाडा का नामांकन दाखिल करवाया है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं निकाय प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने पहले तो मेयर पद के लिए ब्रज लता हाड़ा का नाम प्रत्याशी के तौर पर भाजपा के नवनिर्वाचित 48 पार्षदों की सर्वसहमति से होना बताया, लेकिन ईटीवी भारत के सवाल के बाद चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास रखती है. लिहाजा मेयर प्रत्याशी का चयन भी लोकतांत्रिक तरीके से किया गया है.
उन्होंने कहा कि अजमेर में ब्रजलता हाड़ा मेयर भाजपा से प्रत्याशी है और चुनाव जीतकर मेयर बनेगी. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए, भाजपा एकजुट है. उन्होंने कांग्रेस पर हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंधेरे में तीर चलाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस का चरित्र है हॉर्स ट्रेडिंग करने का. पहले विधानसभा में किया, अब यहां करेंगे. बता दें कि ब्रज लता हाड़ा के नाम पर भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद दल में सहमति नहीं बन पाई थी. अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक अनिता भदेल ने कुसुमलता सोगरा को मेयर प्रत्याशी बनाने की पैरवी की थी.
पढ़ें- धौलपुर: 5000 के कुख्यात इनामी बदमाश भोटक गिरफ्तार, संगीन वारदातों में है मामले दर्ज
भदेल का तर्क था कि कोली समाज खुद आती है और भाजपा के शहर अध्यक्ष भी कोली समाज से हैं. ऐसे में मेयर भी कोली समाज से होगा तो एससी वर्ग के अन्य समाज में गलत संदेश जाएगा. लिहाजा भाजपा ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाते हुए ब्रजलता और कुसुम लता के नाम पर पोलिंग करवाई है.