अजमेर. शहर में कोरोना से लोगों को जागरूकता देने के लिए जन जागरण अभियान के तहत जिला प्रशासन और नगर निगम ने वॉल पेंटिंग के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश दिया. जहां रीजनल कॉलेज की बाहरी बेरंग दीवारों का उपयोग वॉल पेंटिंग के लिए किया गया है. संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने वॉल पेंटिंग बना रहे कलाकारों की कलाकृति का अवलोकन किया और उनकी हौसला अफजाई की.
इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने बताया कि स्थानीय कलाकार वॉल पेंटिंग के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वॉल पेंटिंग से शहर का सौंदर्य निखरेगा. साथ ही मुख्य जगहों पर वॉल पेंटिंग को देखकर आमजन में भी कोरोना से बचाव का संदेश जाएगा.
संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने बताया कि नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव ने वॉल पेंटिंग की टीम तैयार की थी. इसके तहत कोरोना से बचाव के संदेश के अलावा पर्यावरण संरक्षण और बर्ड सेंचुरी को लेकर भी वॉल पेंटिंग स्थानीय कलाकारों ने बनाई है. शहर में 2 स्थानों पर कलाकारों की ओर से वॉल पेंटिंग बनाई जा रही है. इसमें रीजनल कॉलेज और सावित्री स्कूल की बाहरी दीवार शामिल है. एक सवाल के जवाब में संभागीय आयुक्त ने बताया कि अभियान के माध्यम से कलाकारों को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे उसके माध्यम से उन्हें भी आर्थिक रूप से भी फायदा हो. उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिश रहेगी कि कलाकारों को अभियान से जोड़े रखा जाए.
पढ़ें- कांग्रेस हाइब्रिड है और BJP मौलिक पार्टी इसलिए हमारा महापौर वो ही बनेगा, जो जीतकर आएगा: BJP
संभागीय आयुक्त ने स्थानीय कलाकारों की बनाई सभी वॉल पेंटिंग की सराहना की, लेकिन इनमें स्थानीय कलाकार प्रकाश नागोरा की वॉल पेंटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रही. स्थानीय कलाकार प्रकाश नागौर ने बताया कि नवरात्रि का पर्व है. ऐसे में माता का स्वरूप डॉक्टर के रूप में दिखाया गया है. जो कोरोना रूपी दानव का अंत कर रही है. साथ ही मास्क लगाने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का भी संदेश दे रही है. स्थानीय कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव, उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता शहीद नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद थे.