अजमेर. जिला पुलिस मादक पदार्थों को लेकर सचेत हो चुकी है. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के दिशा निर्देशों पर शहर में खुलेआम चल रही मादक पदार्थो की सप्लाई पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. क्लॉक टावर थाना ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. जो अफीम की सप्लाई कर रहा था.
मुखबिर की सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया. क्लॉक टॉवर थाना एएसआई राजाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की ओर से नशे के खिलाफ शहर में इस अभियान बड़ी मुस्तैदी के साथ चलाया जा रहा है. जिसमें सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शीशा खान गली नंबर 4 में शकूर भाई के मकान में किराए पर रहने वाले सिराजुद्दीन पुत्र शहजाद को 5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस आरोपी से बरामद मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ में जुटी है. 5 ग्राम स्मैक की लगभग कीमत 20 से 30 हजार आंकी जा रही है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उसका भी पता लगा रही है कि आरोपी स्मैक को कहां से कहां सप्लाई किया जा रहा था.