ETV Bharat / city

अजमेर: ट्रैफिक पुलिस कर्मी के रोकने पर उलझा युवक, मारपीट करने का लगाया आरोप - चालान

अजमेर में रविवार को एक युवक और ट्रैफिक पुलिस कर्मी के बीच गाड़ी रोकने के मामले में विवाद हो गया. मामले में युवक ने पुलिसकर्मी पर मारपीट कर उसे घायल करने का आरोप लगाया है. इसपर पुलिसकर्मी ने युवक की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
ट्रैफिक पुलिस कर्मी के रोकने पर उलझा युवक
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:01 PM IST

अजमेर. शहर में आम जनता और पुलिस कर्मियों के बीच चालान को लेकर आए दिन विवाद की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में कचहरी रोड पर रविवार को एक युवक और पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया. जिसमें युवक ने पुलिसकर्मी पर मारपीट कर उसे घायल करने का आरोप लगाया है. पुलिसकर्मी ने युवक की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि यह पूरा घटनाक्रम अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है.

युवक ने लगाया मारपीट करने का आरोप

शहर के तोपदड़ा निवासी युवक राजवीर ने बताया कि उसके सिर और हाथ पर चोट लगी हुई थी. इसीलिए वह अपनी कार से जेएलएन हॉस्पिटल जा रहा था. रास्ते में कचहरी रोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवेंद्र सिंह ने उसे रोककर सीट बेल्ट के लिए रोक दिया. जब उसने अपने घायल होने की बात उन्हें बताई तो उन्होंने उसकी बात नहीं सुनी.

ट्रैफिक पुलिस कर्मी के रोकने पर उलझा युवक

बल्कि उसके साथ मारपीट करने लगे और उसका सिर पकड़ कर पास खड़ी एक गाड़ी में दे मारा. जिसकी वजह से उसके सिर से खून बहने लगा. राजवीर का कहना है कि उसने आरोपी पुलिसकर्मी से चालान काटने की भी बात कही थी. ताकि वह जल्द से जल्द अस्पताल जा सके लेकिन पुलिसकर्मी ने उसका चालान नहीं काटा. बल्कि उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया.

पढ़ें: डिवाडर पर लगी रेलिंग में घुसी तेज रफ्तार कार, पति की मौत...पत्नी और दो बच्चे जख्मी

पुलिसकर्मी ने युवक के आरोपों को बताया निराधार

मामले में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई देवेंद्र सिंह ने उस युवक की ओर से खुद पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए युवक को नशे में बताया. युवक राजवीर बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चला रहा था. तभी उन्होंने कचहरी रोड के पास उसे रोक लिया, जब उससे सीट बेल्ट नहीं लगाने का कारण पूछा तो उसने अपने सिर में चोट लगे होने की बात कही.

यह भी पढ़ें: पाली में पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए तस्कर

इसपर उन्होंने सिर्फ उससे इतना पूछा कि सिर में चोट लगने और सीट बेल्ट नहीं लगाने का आपस में क्या संबंध है. इसपर युवक नाराज हो गया और उसने पास ही खड़ी साइकिल में तीन से चार बार अपना सिर दे मारा. जिसकी वजह से उसके सिर से खून बहने लगा. उसकी इस हरकत को देखकर उन्होंने उसका चालान नहीं किया. बल्कि उसे जाने दिया, लेकिन राजवीर इतने पर शांत नहीं हुआ. वहां से जाने के बाद वह वापस उसी जगह पर आया और उनका वीडियो बनाने लगा.

पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग अभय कमांड सेंटर की ओर से लगाए गए CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है. इस संबंध में ऑफिस जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे. फिलहाल मामले में खबर लिखे जाने तक पीड़ित युवक की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है. जबकि ट्राफिक एएसआई देवेंद्र सिंह ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही है.

अजमेर. शहर में आम जनता और पुलिस कर्मियों के बीच चालान को लेकर आए दिन विवाद की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में कचहरी रोड पर रविवार को एक युवक और पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया. जिसमें युवक ने पुलिसकर्मी पर मारपीट कर उसे घायल करने का आरोप लगाया है. पुलिसकर्मी ने युवक की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि यह पूरा घटनाक्रम अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है.

युवक ने लगाया मारपीट करने का आरोप

शहर के तोपदड़ा निवासी युवक राजवीर ने बताया कि उसके सिर और हाथ पर चोट लगी हुई थी. इसीलिए वह अपनी कार से जेएलएन हॉस्पिटल जा रहा था. रास्ते में कचहरी रोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवेंद्र सिंह ने उसे रोककर सीट बेल्ट के लिए रोक दिया. जब उसने अपने घायल होने की बात उन्हें बताई तो उन्होंने उसकी बात नहीं सुनी.

ट्रैफिक पुलिस कर्मी के रोकने पर उलझा युवक

बल्कि उसके साथ मारपीट करने लगे और उसका सिर पकड़ कर पास खड़ी एक गाड़ी में दे मारा. जिसकी वजह से उसके सिर से खून बहने लगा. राजवीर का कहना है कि उसने आरोपी पुलिसकर्मी से चालान काटने की भी बात कही थी. ताकि वह जल्द से जल्द अस्पताल जा सके लेकिन पुलिसकर्मी ने उसका चालान नहीं काटा. बल्कि उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया.

पढ़ें: डिवाडर पर लगी रेलिंग में घुसी तेज रफ्तार कार, पति की मौत...पत्नी और दो बच्चे जख्मी

पुलिसकर्मी ने युवक के आरोपों को बताया निराधार

मामले में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई देवेंद्र सिंह ने उस युवक की ओर से खुद पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए युवक को नशे में बताया. युवक राजवीर बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चला रहा था. तभी उन्होंने कचहरी रोड के पास उसे रोक लिया, जब उससे सीट बेल्ट नहीं लगाने का कारण पूछा तो उसने अपने सिर में चोट लगे होने की बात कही.

यह भी पढ़ें: पाली में पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए तस्कर

इसपर उन्होंने सिर्फ उससे इतना पूछा कि सिर में चोट लगने और सीट बेल्ट नहीं लगाने का आपस में क्या संबंध है. इसपर युवक नाराज हो गया और उसने पास ही खड़ी साइकिल में तीन से चार बार अपना सिर दे मारा. जिसकी वजह से उसके सिर से खून बहने लगा. उसकी इस हरकत को देखकर उन्होंने उसका चालान नहीं किया. बल्कि उसे जाने दिया, लेकिन राजवीर इतने पर शांत नहीं हुआ. वहां से जाने के बाद वह वापस उसी जगह पर आया और उनका वीडियो बनाने लगा.

पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग अभय कमांड सेंटर की ओर से लगाए गए CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है. इस संबंध में ऑफिस जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे. फिलहाल मामले में खबर लिखे जाने तक पीड़ित युवक की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है. जबकि ट्राफिक एएसआई देवेंद्र सिंह ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.