अजमेर. जेएलएन अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे से नाराज रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर, जल्द से जल्द सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें की रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ ही नर्सिंग कर्मियों ने भी सोमवार को सुबह 9 बजे से कार्य बहिष्कार करेंगे.
गौरतलब है कि हार्ट अटैक के मरीज 75 वर्षीय सुरेश की इलाज के दौरान शनिवार सुबह मौत हो गई थी. इस मौत से नाराज उनके परिजन और समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए रेजिडेंट डॉक्टर मोहन, डॉ मनीष और नर्सिंग कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की.
पढ़ें: रहस्य: इस मंदिर में सांप के काटे लोग बिना इलाज के हो जाते हैं ठीक, देखें ये खास रिपोर्ट
इस पूरे मामले में नाराज सभी नर्सिंग कर्मियों ने जेएलएन उपाचार्य अनिल सामरिया को ज्ञापन सौंपा. वहीं अस्पताल में हंगामा कर हाथापाई करने वाले मरीज के परिजनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की गई है. रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि डॉक्टर प्रोटेक्शन अधिनियम के तहत सभी पर कार्रवाई की जाए. अन्यथा सोमवार सुबह सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मी कार्य का बहिष्कार करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी.