अजमेर. लॉकडाउन के चलते कई लोग अपने घर से दूर अन्य राज्यों में फंस गए हैं. सरकार इनकी लगातार मदद कर रही है, लेकिन, कुछ तक सहायता नहीं पहुंच पा रही है. अजमेर में यूपी के अमेठी निवासी एक छात्रा फंसी हुई है और उसने सरकार से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.
-
सर मैं स्टूडेंट हूं मैं lockdown के कारण अजमेर में अकेली फंसी हूं,कई बार gov. में संपर्क करने पर भी कोई करवाई नही हुई कृपया मुझे मेरे घर Amethi UP पहुचाने में मदद करे @RahulGandhi @priyankagandhi @ashokgehlot51 @VasudevDevnani @SachinPilot @SanjeevAnandINC
— Supriya Mishra (@msupriya203) May 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सर मैं स्टूडेंट हूं मैं lockdown के कारण अजमेर में अकेली फंसी हूं,कई बार gov. में संपर्क करने पर भी कोई करवाई नही हुई कृपया मुझे मेरे घर Amethi UP पहुचाने में मदद करे @RahulGandhi @priyankagandhi @ashokgehlot51 @VasudevDevnani @SachinPilot @SanjeevAnandINC
— Supriya Mishra (@msupriya203) May 7, 2020सर मैं स्टूडेंट हूं मैं lockdown के कारण अजमेर में अकेली फंसी हूं,कई बार gov. में संपर्क करने पर भी कोई करवाई नही हुई कृपया मुझे मेरे घर Amethi UP पहुचाने में मदद करे @RahulGandhi @priyankagandhi @ashokgehlot51 @VasudevDevnani @SachinPilot @SanjeevAnandINC
— Supriya Mishra (@msupriya203) May 7, 2020
अजमेर में रह रही छात्रा सुप्रिया मिश्रा ने ट्विट कर के अपनी परेशानी सरकार को बताई है. सुप्रिया ने ट्वीट किया है कि लॉकडाउन के कारण वो अजमेर में फंस गई है और अब उसके पास रुपये और खाना नहीं बचा है. ऐसे में सरकार उसे उसके घर तक पहुंचा दे.
ये पढ़ें: EXCLUSIVE: ETV BHARAT के कैमरे पर देखिए राशन डीलर की अवैध वसूली का LIVE वीडियो
सुप्रिया ने अपने इस ट्विट में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और संजीव आनंद को टैग किया है. वहीं ट्वीट के रिप्लाई में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने छात्रा की सहायता की बात कही है.
बता दें कि फिलहाल अमेठी की सीट भाजपा के पास है. लेकिन, पहले ये सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी. यहां से राहुल गांधी सांसद रह चुके हैं.