अजमेर. राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के 11 जिलों में स्थित सभी कार्यालय मार्च में शनिवार एवं रविवार को भी खुले रहेंगे. राजस्व प्राप्ति के लिए डिस्कॉम के सभी कैश काउंटर 31 मार्च तक सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. साथ ही होली अवकाश के दिन 28 मार्च को भी कैश काउंटर खोलने के आदेश दिए गए हैं, अब केवल 29 मार्च को धुलंडी के दिन अवकाश रहेगा.
डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र के सभी कार्यालय मार्च में शनिवार और रविवार को भी खुलें रहेंगे. सभी कैश काउंटर इस माह के सभी शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे जिससे उपभोक्ताओं को अपने बिजली का बिल भरने में सुविधा हों. उपभोक्ता की सुविधा के लिए कैश काउंटर का समय सुबह 9.30 से सायं 5 बजे तक का रखा गया है.
बता दे कि छीजत को कम करने को लेकर प्रदेश में अजमेर डिस्कॉम के कार्यों की सराहना हुई थी. वही ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने सभी डिस्कॉम को अजमेर डिस्कॉम की तरह छीजत कम करने के लिए निर्देश भी जारी किए थे. अजमेर डिस्कॉम अब राजस्व वसूली को लेकर सक्रिय है. इसके लिए महाअभियान चलाया जा रहा है. बिजली के बकाया बिलों की राशि जमा करवाने को लेकर डिस्कॉम ने पूरे माह कैश काउंटर खुले रखने का निर्णय लिया है.