ETV Bharat / city

अजमेर : महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जताया विरोध

अजमेर में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आपराध को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान ABVP ने कहा कि अगर सरकार प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते और प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर नहीं ला सकते तो सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, Demonstration of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad
ABVP ने महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:18 PM IST

अजमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं का विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बारे में जानकारी देते हुए दयानंद कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है. हर दिन रेप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. मासूम बच्चियों के साथ रेप किया जा रहा है, लेकिन सरकार अपनी नींद से जागने को तैयार नहीं है.

ABVP ने महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर किया प्रदर्शन

ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सरकार से मांग की है कि यदि वे प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते और प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर नहीं ला सकते तो सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस धरने प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता शामिल हुए.

लगातार महिलाओं पर अत्याचार के मामले आ रहे सामने

राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार महिलाओं और नाबालिक बच्चों के साथ गैंगरेप की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे गुस्साए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

पढ़ें- उदयपुर: आबकारी विभाग की ओर से 1 हजार 900 शराब की दुकानों के लिए बोली जारी

ABVP का जैसलमेर में भी प्रदर्शन

राजस्थान प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में जैसलमेर में भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 2 साल में राजस्थान में महिला अत्याचारों की घटनाएं लगातार बढ़ी है, इसके साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय एवं पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जेएनवीयू में विभिन्न मांगों को लेकर विद्यार्थियों की ओऱ से आवाज उठाई गई तो उनके साथ जो घटनाक्रम हुआ वो निंदनीय है, वहीं राजस्थान में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर उन्होंने यह सांकेतिक प्रदर्शन किया है और जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

अजमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं का विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बारे में जानकारी देते हुए दयानंद कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है. हर दिन रेप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. मासूम बच्चियों के साथ रेप किया जा रहा है, लेकिन सरकार अपनी नींद से जागने को तैयार नहीं है.

ABVP ने महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर किया प्रदर्शन

ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सरकार से मांग की है कि यदि वे प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते और प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर नहीं ला सकते तो सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस धरने प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता शामिल हुए.

लगातार महिलाओं पर अत्याचार के मामले आ रहे सामने

राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार महिलाओं और नाबालिक बच्चों के साथ गैंगरेप की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे गुस्साए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

पढ़ें- उदयपुर: आबकारी विभाग की ओर से 1 हजार 900 शराब की दुकानों के लिए बोली जारी

ABVP का जैसलमेर में भी प्रदर्शन

राजस्थान प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में जैसलमेर में भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 2 साल में राजस्थान में महिला अत्याचारों की घटनाएं लगातार बढ़ी है, इसके साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय एवं पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जेएनवीयू में विभिन्न मांगों को लेकर विद्यार्थियों की ओऱ से आवाज उठाई गई तो उनके साथ जो घटनाक्रम हुआ वो निंदनीय है, वहीं राजस्थान में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर उन्होंने यह सांकेतिक प्रदर्शन किया है और जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.