ETV Bharat / city

SPECIAL : अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील अतिक्रमण का शिकार...संरक्षण के लिए भाजपा चलाएगी जन आंदोलन - Ajmer Ana Sagar Encroachment Case

अजमेर की सुंदरता को चार चांद लगाने वाली मानव निर्मित आना सागर झील सिमटती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि झील के चारों तरफ अतिक्रमण किया जा रहा है. झील तक पानी लाने वाले बरसाती नाले भी अतिक्रमण का शिकार हैं. झील के आस-पास पाथ-वे बनाने की आड़ में अतिक्रमण को प्रश्रय दिया जा रहा है.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
अतिक्रमण का शिकार ऐतिहासिक झील
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 7:39 PM IST

अजमेर. आनासागर झील के चारों तरफ लगातार अतिक्रमण हो रहा है. भू माफियाओं ने भी मिट्टी डालकर झील को कब्जाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. आनासागर झील के संरक्षण का मुद्दा विधानसभा में भी उठा चुका है. भाजपा इसके लिए जन आंदोलन खड़ा करने की बात कर रही है. देखिये रिपोर्ट

अतिक्रमण का शिकार ऐतिहासिक झील

अजमेर की प्यास बुझाने के लिए बनी ऐतिहासिक मानव निर्मित झील पिछले 59 वर्षों से उपेक्षा की शिकार होती आ रही है. झील तक पहुंचने वाले 15 नालों के साथ-साथ डूब क्षेत्र और बहाव एरिया में लोगों और सरकारी एजेंसियों तक ने निर्माण कर डाले. झील के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
झील के लिए भाजपा चलाएगी जन आंदोलन

अब्दुल रहमान बनाम सरकार केस में झील को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम चली जरूर. लेकिन खानापूर्ति साबित हुई. अदालत के आदेशों की पालना हो तो झील के पुराने स्वरूप में आने की उम्मीद है.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
झील को अतिक्रमण मुक्त कर पुराने स्वरूप में लौटाना चुनौती

शहर के बीच यह झील रक्त रंजित भूमि पर बनी है. कभी चौहान राजा अर्णोराज ने यमनी के सुल्तान के आक्रमण को विफल किया था. अर्णोराज ने बाद में इस स्थान को खुदवा कर 1135 ई में झील का निर्माण करवाया. तब झील 12 मील तक फैली थी. आज ये सिमटकर 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में रह गयी है.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
झील के लिए भाजपा चलाएगी जन आंदोलन

यह है झील के कैचमेंट एरिया

झील के बहाव क्षेत्र में रातीडांग, नौसर, चौरसिया वास, कोटड़ा, हाथी खेड़ा बोराज, काजीपुरा, अजयसर, खरेकड़ी गांव के साथ नागफनी, राम नगर, प्रेम नगर आते हैं. इन क्षेत्रों से बरसाती पानी नालों के माध्यम से झील तक पहुंचता रहा है.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
सरकारी एजेंसिंयां तक कर रही अतिक्रमण

प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते झील तक आने वाले नाले अतिक्रमण का शिकार होते गए. आज स्थिति यह है कि झील में बरसाती पानी की आवक नहीं के बराबर हो गई है.

पढ़ें- अजमेरः 90 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है बर्ड पार्क, पक्षियों की अठखेलियां कर रही हैं आकर्षित

वर्तमान में जो पानी आ रहा है वह शहर की बस्तियों का गंदा और प्रदूषित पानी है. झील की वर्तमान दुर्दशा के लिए सरकारी एजेंसियां भी जिम्मेदार हैं. आखरी बार हुए सर्वे में 130 आवास ऐसे पाए गए जो डूब क्षेत्र में बने हुए हैं.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
भाजपा ने विधानसभा में उठाया झील का मुद्दा

इनमें सर्कुलर रोड स्थित सभी वाणिज्य मॉल, आवासन मंडल के वैशाली नगर सेक्टर 3 तथा इसके नीचे बने आवास, गैस एजेंसी का गोदाम, महेश्वरी पब्लिक स्कूल के सामने स्थित मंदिर और आवास, आदर्श विद्या मंदिर, ट्रीटमेंट प्लांट, पुरानी विश्राम स्थली, चामुंडा कॉलोनी, अरिहंत कॉलोनी, महावीर कॉलोनी का अधिकांश हिस्सा झील के डूब क्षेत्र में आता है.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
कैचमेंट एरिया को भी किया ब्लॉक

यूआईटी के पूर्व चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेश जैन ने बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड पाथ-वे बनाने की आड़ में अतिक्रमियों को जीवनदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि पिक एंड चूज की पॉलिसी खत्म होनी चाहिए.

आनासागर झील - एक नजर

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
आनासागर झील के बारे में तथ्य

अजमेर उत्तर से विधायक और वसुंधरा सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री रहे वासुदेव देवनानी ने झील को बचाने के लिए मुद्दा विधानसभा में भी उठाया. देवनानी ने कहा कि झील की भराव क्षमता को कम करना अन्याय पूर्ण है. झील के चारों तरफ पाथ-वे बनना शहर का ड्रीम प्रोजेक्ट था.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
पाथ-वे के नाम पर अतिक्रमण को बढ़ावा

लेकिन इसकी आड़ में झील में मिट्टी डालकर कब्जा किया गया है. देवनानी ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे आनासागर झील की मौका स्थिति देखें. देवनानी ने कहा कि केंद्र सरकार को झील को बचाने के लिए लिखा जाएगा और जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
कभी 12 मील में था विस्तार, आज 2-3 किमी में सिमटी आना सागर

पढ़ें- आनासागर करेगी अब पर्यटकों को और आकर्षित, क्या-क्या होगा खास...यहां जानें

देवनानी ने पाथ-वे बनाने के तरीके को लेकर कहा कि यह झील संरक्षण अधिनियम एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पाथ वे कि डिजाइन न तो घूमने के लिए ठीक है और न सुरक्षा की दृष्टि से.

अजमेर. आनासागर झील के चारों तरफ लगातार अतिक्रमण हो रहा है. भू माफियाओं ने भी मिट्टी डालकर झील को कब्जाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. आनासागर झील के संरक्षण का मुद्दा विधानसभा में भी उठा चुका है. भाजपा इसके लिए जन आंदोलन खड़ा करने की बात कर रही है. देखिये रिपोर्ट

अतिक्रमण का शिकार ऐतिहासिक झील

अजमेर की प्यास बुझाने के लिए बनी ऐतिहासिक मानव निर्मित झील पिछले 59 वर्षों से उपेक्षा की शिकार होती आ रही है. झील तक पहुंचने वाले 15 नालों के साथ-साथ डूब क्षेत्र और बहाव एरिया में लोगों और सरकारी एजेंसियों तक ने निर्माण कर डाले. झील के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
झील के लिए भाजपा चलाएगी जन आंदोलन

अब्दुल रहमान बनाम सरकार केस में झील को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम चली जरूर. लेकिन खानापूर्ति साबित हुई. अदालत के आदेशों की पालना हो तो झील के पुराने स्वरूप में आने की उम्मीद है.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
झील को अतिक्रमण मुक्त कर पुराने स्वरूप में लौटाना चुनौती

शहर के बीच यह झील रक्त रंजित भूमि पर बनी है. कभी चौहान राजा अर्णोराज ने यमनी के सुल्तान के आक्रमण को विफल किया था. अर्णोराज ने बाद में इस स्थान को खुदवा कर 1135 ई में झील का निर्माण करवाया. तब झील 12 मील तक फैली थी. आज ये सिमटकर 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में रह गयी है.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
झील के लिए भाजपा चलाएगी जन आंदोलन

यह है झील के कैचमेंट एरिया

झील के बहाव क्षेत्र में रातीडांग, नौसर, चौरसिया वास, कोटड़ा, हाथी खेड़ा बोराज, काजीपुरा, अजयसर, खरेकड़ी गांव के साथ नागफनी, राम नगर, प्रेम नगर आते हैं. इन क्षेत्रों से बरसाती पानी नालों के माध्यम से झील तक पहुंचता रहा है.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
सरकारी एजेंसिंयां तक कर रही अतिक्रमण

प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते झील तक आने वाले नाले अतिक्रमण का शिकार होते गए. आज स्थिति यह है कि झील में बरसाती पानी की आवक नहीं के बराबर हो गई है.

पढ़ें- अजमेरः 90 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है बर्ड पार्क, पक्षियों की अठखेलियां कर रही हैं आकर्षित

वर्तमान में जो पानी आ रहा है वह शहर की बस्तियों का गंदा और प्रदूषित पानी है. झील की वर्तमान दुर्दशा के लिए सरकारी एजेंसियां भी जिम्मेदार हैं. आखरी बार हुए सर्वे में 130 आवास ऐसे पाए गए जो डूब क्षेत्र में बने हुए हैं.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
भाजपा ने विधानसभा में उठाया झील का मुद्दा

इनमें सर्कुलर रोड स्थित सभी वाणिज्य मॉल, आवासन मंडल के वैशाली नगर सेक्टर 3 तथा इसके नीचे बने आवास, गैस एजेंसी का गोदाम, महेश्वरी पब्लिक स्कूल के सामने स्थित मंदिर और आवास, आदर्श विद्या मंदिर, ट्रीटमेंट प्लांट, पुरानी विश्राम स्थली, चामुंडा कॉलोनी, अरिहंत कॉलोनी, महावीर कॉलोनी का अधिकांश हिस्सा झील के डूब क्षेत्र में आता है.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
कैचमेंट एरिया को भी किया ब्लॉक

यूआईटी के पूर्व चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेश जैन ने बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड पाथ-वे बनाने की आड़ में अतिक्रमियों को जीवनदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि पिक एंड चूज की पॉलिसी खत्म होनी चाहिए.

आनासागर झील - एक नजर

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
आनासागर झील के बारे में तथ्य

अजमेर उत्तर से विधायक और वसुंधरा सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री रहे वासुदेव देवनानी ने झील को बचाने के लिए मुद्दा विधानसभा में भी उठाया. देवनानी ने कहा कि झील की भराव क्षमता को कम करना अन्याय पूर्ण है. झील के चारों तरफ पाथ-वे बनना शहर का ड्रीम प्रोजेक्ट था.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
पाथ-वे के नाम पर अतिक्रमण को बढ़ावा

लेकिन इसकी आड़ में झील में मिट्टी डालकर कब्जा किया गया है. देवनानी ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे आनासागर झील की मौका स्थिति देखें. देवनानी ने कहा कि केंद्र सरकार को झील को बचाने के लिए लिखा जाएगा और जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

Ajmer Path Way,  Ajmer Ana Sagar Encroachment Case,  Aana Sagar lake BJP mass movement
कभी 12 मील में था विस्तार, आज 2-3 किमी में सिमटी आना सागर

पढ़ें- आनासागर करेगी अब पर्यटकों को और आकर्षित, क्या-क्या होगा खास...यहां जानें

देवनानी ने पाथ-वे बनाने के तरीके को लेकर कहा कि यह झील संरक्षण अधिनियम एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पाथ वे कि डिजाइन न तो घूमने के लिए ठीक है और न सुरक्षा की दृष्टि से.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.