अजमेर. शहर में दिनों दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को अजमेर विकास प्राधिकरण के सामने स्थित पान की थड़ी पर चोरों ने दुकान से करीब सवा लाख रुपये का माल लेकर फरार हो गए.
घटना का पता चलते ही पीड़ित दुकानदार अनिल ने इस मामले में सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करावाया. वहीं पीड़ित सुनील ने बताया कि गुरुवार देर रात अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर दुकान से 5 हजार की नकदी और कीमती सामान चुराकर फरार हो गए.
यह दुकान कलेक्ट्रेट के मुख्य मार्ग पर स्थित है और इस मार्ग पर रोजाना एसपी कलेक्टर सहित विभिन्न आला अधिकारी गुजरते रहते हैं. ऐसे में सिविल लाइन के सबसे पॉश इलाके में दुकान होने के बावजूद भी चोर, चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं. फिलहाल इस मामले में थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट: कोटा के बाढ़ पीड़ितों का दर्द...पानी में बही जिंदगीभर की कमाई तो कैसे मनाएं दिवाली
बता दें कि यह कोई पहली वारदात नहीं है, जब चोरों ने किसी दुकान को रात के अंधेरों में निशाना बनाया हो. जबकि आश्चर्य की बात तो यह है कि मुख्य मार्ग पर दुकान होने के बावजूद चोरों ने आसानी से इस दुकान पर धावा बोलते हुए ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.