अजमेर. शहर के गंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो किन्नर समाज के गुट आमने-सामने हो गए. जिसके बाद किरण बाई ने अजमेर एसपी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग के साथ ही संध्या सलोनी गुट के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है.
किरण बाई के अनुसार वह अजमेर ब्यावर सहित आसपास की गद्दी नशीन है. ऐसे में सलोनी और संध्या जबरन कूटरचित दस्तावेज बनाकर अजमेर में कब्जा कर बैठी है और अन्य जगह पर भी कब्जा करना चाहती है. इसलिए वह आए दिन मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देती है. इसलिए निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर और सलोनी संध्या गुट पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मुलाकात की.
बता दें कि किन्नर समाज के दो पक्षों में झगड़े के बाद संध्या में सलोनी गुट के किन्नर भी अजमेर एसपी कार्यालय पहुंचे और किरण बाई के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्हें अजमेर से बाहर करने की मांग की. जहां अजमेर के लोंगिया इलाके में स्थित हिजड़ों की हवेली की गद्दी नशीन सलोनी और संध्या ने बताया कि किरण भाई उन्हें जबरन परेशान कर रही है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रही है.
पढ़ेंः चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, आधिपत्य जमाने में जुटी कांग्रेस
वहीं आए दिन मारपीट में झगड़े की नौबत सामने आ रही है. प्रॉपर्टी विवाद के चलते किरण बाई द्वारा मंगलवार रात भी मारपीट की गई. जिसमें संध्या और मेघा को गंभीर चोट आई थी. इसके बावजूद पुलिस ने उनके ही गुट के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद वह निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है.