अजमेर. कभी शानो शौकत का प्रतीक तांगे समय के साथ परिवहन के साधन बने, लेकिन आज हालात यह है कि कोरोना काल में शानो शौकत की यह सवारी तंगी से गुजर रही है. अजमेर में कभी 3 हजार तांगे लोगों के आवागमन का साधन थे. मगर पेट्रोल डीजल की सरपट दौड़ती गाड़ियों ने तांगों को बदहाली की ओर धकेल दिया है. खास बात यह कि सरकारें प्रदूषण से बचाव के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही है. मगर प्रदूषण मुक्त तांगे वालों को कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा.
बस बचे है 45 तांगेः
शहर में 45 तांगे बचे है जो अब अपने अस्तित्व को बचाने की जंग लड़ रहे है. एक समय था जब अजमेर की सड़कों पर केवल तांगे ही नजर आया करते थे. अजमेर की हवा स्वच्छ थी. आज वो समय है जब हर घर में 1 से 4 वाहन उपलब्ध है. अजमेर शहर भी प्रदूषित शहरों में शुमार हो चुका है. स्वच्छ हवा से याद आया कि कोरोना काल में मरीजों के जीवन को बचाने वाली प्राण वायु भी स्वच्छ हवा से मिल रही है.
साल 2020 से कोरोना काल चल रहा है. इस दौरान कई बदलाव देखे गए. ज्यादातर लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे है. हालांकि बीच में कुछ समय वह भी आया जब लोगों ने खुद को आर्थिक संकट से उभरने के लिए प्रयास शुरू किए थे लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने उन सभी प्रयासों पर पानी फेर दिया. इनमें यह गरीब तांगे वाले शामिल है.
1995 का दौर था सुनहराः
घोड़ों को खिलाने के लिए तांगे वालों के पास घास, दलिया, कुट्टी तक के पैसे नहीं है. तांगे वाले जहांगीर ने बताया कि सन 1995 तक का दौर तांगे वालों के रोजगार के लिए सुनहरा समय था. इसके बाद ऐसी गिरावट आई की. 3 हजार तांगों वाले शहर में महज 45 तांगे रह गए है. ऑटो, टैंपो और अन्य साधनों की वजह से शहर से लगातार तांगे घटते गए. साथ ही तांगे वालों की घटती आय की वजह से ज्यादातर तांगे वालों ने अपना व्यवसाय ही बदल दिया है. उन्होंने बताया कि दरगाह और पुष्कर की वजह से उनके परिवार का पेट चल रहा है वहीं, घोड़ों को खुराक मिल जाती है लेकिन कोरोना काल ने घोड़ों और परिवार जन का पेट पालने के लिए कर्जदार बना दिया है.
पुलिस भी करती है परेशानः
तांगे वाले पप्पू बताते है कि तांगा शानो शौकत का प्रतीक था. राजा रजवाड़ों, सेठ, साहूकारों के पास ही तांगे हुआ करते थे. आजादी के बाद तांगा लोगों के आवागमन के लिए सुगम जरिया बन गया था. तेज रफ्तार के लिए अच्छी नस्ल के घोड़े हुआ करते थे. शहर में कई जगह तांगा स्टैंड थे. जहां छाया, चारे और पानी का इंतजाम था, लेकिन आज एक भी स्टैंड तांगे वालों को नगर निगम ने नही दिया. जहां जगह मिली वही तांगे वाले तांगों को खड़ा कर लेते है. उन्होंने बताया कि तांगे वालो को कभी सरकार और प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता नही मिली. बल्कि पुलिस तांगे वालों को परेशान करते है. लॉकडाउन में जीना दुर्भर हो गया है.
रमेश तांगे वाले ने बताया कि घोड़ों को दिया जाने वाला चारा महंगा हो गया है. कुट्टी 12 रुपए किलो, दलिया 20 रुपए किलो है. उन्होंने बताया कि खुद भले ही रह जाए लेकिन घोड़ों को खिलाना जरूरी होता है. कब तक कर्जा लेकर घोड़ो को खिलाते रहेंगे. अब हालात भूखों मरने जैसे हो गए हैं.
रोज कमाने और रोज खाने वाले मेहनतकश लोगों में शामिल यह तांगे की तकदीर को बदलते समय ने पहले ही धोखा दे दिया. रही सही कसर कोरोना काल पूरी कर रहा है. शहर को प्रदूषण से मुक्त रखने वाले यह तांगे वाले बदहाली की स्थिति में पहुच गए है. कही ऐसा ना हो कि अगले कुछ वर्षों में तांगे शहर की सड़कों से गायब होकर केवल फोटो में दिखाई दे. ऐसे में सरकार को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए तांगे वालों को आर्थिक संबल देना होगा तभी इन तांगों का अस्तित्व बचा रहेगा.