ETV Bharat / city

अजमेर में बड़े पीर साहब के चिल्ले पर पंचों के सामने दो गुटों में हुई लाठी भाटा जंग, 10 गिरफ्तार

अजमेर में उस वक्त दो पक्षों में लाठी भाटा जंग शुरू हो गया, जब गांव में सोमवार को पंचों के सामने विवाह के बाद भी पुत्रवधू को नहीं भेजने पर विवाद उपजा. मामला इतना बढ़ गया कि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और 10 लोगों को गिरफ्तार की. वहीं बाद में पुलिस ने उन्हें पाबंद की कार्रवाई कर छोड़ दिया.

two sides clashed over a minor dispute, दो पक्षों में हुआ लाठी भाटा जंग
मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ लाठी भाटा जंग
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:00 AM IST

अजमेर. दरगाह थाना क्षेत्र के बड़े पीर साहब के चिल्ले पर पंचों के सामने गांव में पंचायत के दो गुटों में लाठी भाटा जंग होने का मामला सामने आया है. जहां विवाह के बाद भी पुत्र वधू को नहीं भेजने पर विवाद उपजा था. ऐसे में शांति भंग करने के आरोप में दरगाह थाना पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ लाठी भाटा जंग

बता दें कि इस गांव में सब मसलों पर फैसला समाज के पंच देते हैं. अजमेर दरगाह क्षेत्र में बड़े पीर साहब के चेले पर सोमवार देर रात देश की एक अनोखी अदालत लगी. जहां समाज विशेष के लोग देशभर से जुटे. ऐसे में वहां एक-एक करके विवाद पंचों के सामने रखे गए. जब वर्ष पहले हुए बाल विवाह के बाद भी पुत्रवधू को विदा नहीं कर, उसका अन्यत्र विवाह करने का विवाद सामने आया तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. बाद में दरगाह थाना पुलिस ने मामले में 10 जनों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

वहीं पंचायत में अचानक हंगामे के साथ लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. किसी ने लट्ट बरसाए, तो किसी ने पत्थर. ऐसे में अचानक हुए झगड़े से अफरा-तफरी का माहौल मच गया. यहां मौजूद सिपाहियों के बीच-बचाव का प्रयास किया. लेकिन दोनों तरफ से बरसते पत्थर पट्टी के टुकड़ों से खुद को बचाया गया. सूचना मिलते ही दरगाह थाना प्रभारी हेमराज मय जाब्ता पहुंचा पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया.

यह था पूरा विवाद...

पंचायत में विवाद का मूल कारण बाल विवाह के बाद युवती का विवाह अन्यत्र स्थान पर किए जाने से हुआ. वर पक्ष ने बताया कि युवती से उसके बेटे का विवाह बचपन में हुआ था. उसने विवाह के वक्त वधू पक्ष को 30 हजार भी दिए थे. वहीं वर पक्ष सोमवार को पंचायत में अपने गवाह को भी साथ लेकर आया था.

पढ़ेंः अजमेरः बद्रीलाल माली बने केकड़ी विधानसभा के नगर मंडल अध्यक्ष

पंचायत पर लगे रोक...

चिल्ले के मुतवल्ली अफसर अली ने पंचायत में होने वाली हिंसा को देखते हुए भविष्य में पंचायत पर रोक लगाने की बात कही. थाना प्रभारी हेमराज ने भी भविष्य में पंचायत नहीं करने देने की हिदायत दी. दरगाह थाना प्रभारी हेमराज ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े पीर साहब के उर्स में मुस्लिम नट समाज लोग समाज के पंचायत चल रही थी. पंचायत में दो पक्षों में विवाद हो गया. जहां 10 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर पाबंद किया गया है. इसके साथ ही भविष्य में पंचायत ना करने की भी हिदायत दी गई.

अजमेर. दरगाह थाना क्षेत्र के बड़े पीर साहब के चिल्ले पर पंचों के सामने गांव में पंचायत के दो गुटों में लाठी भाटा जंग होने का मामला सामने आया है. जहां विवाह के बाद भी पुत्र वधू को नहीं भेजने पर विवाद उपजा था. ऐसे में शांति भंग करने के आरोप में दरगाह थाना पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ लाठी भाटा जंग

बता दें कि इस गांव में सब मसलों पर फैसला समाज के पंच देते हैं. अजमेर दरगाह क्षेत्र में बड़े पीर साहब के चेले पर सोमवार देर रात देश की एक अनोखी अदालत लगी. जहां समाज विशेष के लोग देशभर से जुटे. ऐसे में वहां एक-एक करके विवाद पंचों के सामने रखे गए. जब वर्ष पहले हुए बाल विवाह के बाद भी पुत्रवधू को विदा नहीं कर, उसका अन्यत्र विवाह करने का विवाद सामने आया तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. बाद में दरगाह थाना पुलिस ने मामले में 10 जनों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

वहीं पंचायत में अचानक हंगामे के साथ लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. किसी ने लट्ट बरसाए, तो किसी ने पत्थर. ऐसे में अचानक हुए झगड़े से अफरा-तफरी का माहौल मच गया. यहां मौजूद सिपाहियों के बीच-बचाव का प्रयास किया. लेकिन दोनों तरफ से बरसते पत्थर पट्टी के टुकड़ों से खुद को बचाया गया. सूचना मिलते ही दरगाह थाना प्रभारी हेमराज मय जाब्ता पहुंचा पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया.

यह था पूरा विवाद...

पंचायत में विवाद का मूल कारण बाल विवाह के बाद युवती का विवाह अन्यत्र स्थान पर किए जाने से हुआ. वर पक्ष ने बताया कि युवती से उसके बेटे का विवाह बचपन में हुआ था. उसने विवाह के वक्त वधू पक्ष को 30 हजार भी दिए थे. वहीं वर पक्ष सोमवार को पंचायत में अपने गवाह को भी साथ लेकर आया था.

पढ़ेंः अजमेरः बद्रीलाल माली बने केकड़ी विधानसभा के नगर मंडल अध्यक्ष

पंचायत पर लगे रोक...

चिल्ले के मुतवल्ली अफसर अली ने पंचायत में होने वाली हिंसा को देखते हुए भविष्य में पंचायत पर रोक लगाने की बात कही. थाना प्रभारी हेमराज ने भी भविष्य में पंचायत नहीं करने देने की हिदायत दी. दरगाह थाना प्रभारी हेमराज ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े पीर साहब के उर्स में मुस्लिम नट समाज लोग समाज के पंचायत चल रही थी. पंचायत में दो पक्षों में विवाद हो गया. जहां 10 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर पाबंद किया गया है. इसके साथ ही भविष्य में पंचायत ना करने की भी हिदायत दी गई.

Intro:अजमेर/ दरगाह थाना क्षेत्र बड़े पीर साहब के चिल्ले पर पंचों के सामने गांव में पंचायत में दो गुटों में लाठी भाटा जंग होने का मामला सामने आया जहां विवाह के बाद भी पुत्रवधू को नहीं भेजने पर विवाद उपजा था शांति भंग में दरगाह थाना पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जहां पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है


"ना कोई मुकदमा ना कोई वकील विवाद जारी का हो या जोरू का"

यहां सब मसलों पर फैसला समाज के पंच देते हैं अजमेर दरगाह क्षेत्र में बड़े पीर साहब के चेले पर देर रात देश की एक अनोखी अदालत लगी जहां समाज विशेष के लोग देश भर से जुटे वहां एक-एक करके विवाद पंचों के सामने रखे गए जब वर्ष पहले हुए बाल विवाह के बाद भी पुत्रवधू को विदा नहीं कर उसका अन्यत्र विवाह करने का विवाद सामने आया तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए जा दरगा थाना पुलिस ने मामले में 10 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है



बड़े पीर साहब के चिल्ले में देर रात ढाई बजे पंचायत में अचानक हंगामे के साथ लाठी भाटा जंग शुरू हो गई किसी ने लट्ट बरसाए तो किसी ने पत्थर अचानक हुए झगड़े से अफरा-तफरी का माहौल मच गया यहां मौजूद सिपाहियों के बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन दोनों तरफ से बरसते पत्थर पट्टी के टुकड़ों से खुद को बचाया गया सूचना मिलते ही दरगाह थाना प्रभारी हेमराज मय जाब्ता पहुंचा पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया


पुलिस ने मामले में 10 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया जहां से उन्हें पाबंद की कार्रवाई कर छोड़ दिया गया



यह था पूरा विवाद

पंचायत में विवाद का मूल कारण बाल विवाह के बाद युवती का विवाह अन्यत्र स्थान पर किए जाने से हुआ वर पक्ष ने बताया कि युवती से उसके बेटे का विवाह बचपन में हुआ था उसने विवाह के वक्त वधू पक्ष को 30 हजार भी दिए थे वह देर रात पंचायत में अपने गवाह को भी साथ लेकर आया था



पंचायत पर लगे रोक

चिल्ले के मुतवल्ली अफसर अली ने पंचायत में होने वाली हिंसा को देखते हुए भविष्य में पंचायत पर रोक लगाने की बात कही थाना प्रभारी हेमराज ने भी भविष्य में पंचायत नहीं करने देने की हिदायत दी है


दरगाह थाना प्रभारी हेमराज ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े पीर साहब के उर्स में मुस्लिम नट समाज लोग समाज के पंचायत चल रही थी पंचायत में दो पक्षों में विवाद हो गया जहां 10 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर पाबंद किया गया है इसके साथ ही भविष्य में पंचायत ना करने की भी हिदायत दी गई है


बाईट-हेमराज दरगाह थाना प्रभारीBody:अजमेरConclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.