अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने के बाद अब दोपहर को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. वर्ष 2022 में 21 लाख 9 हजार 208 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 20 लाख 93 हजार 978 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 19 लाख 76 हजार 668 यानी कुल 94.40 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं जेएनवी के विद्यार्थियों का परिणाम 99.99 प्रतिशत रहा.
अजमेर चौथे स्थान पर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के देशभर में 16 रीजन कार्यालय में अजमेर रीजन परीक्षा परिणाम में 98.14 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर है. अजमेर रीजन में कुल 1 लाख 25 हजार 65 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 74 हजार 556 छात्र एवं 50 हजार 509 छात्राएं शामिल हैं. अजमेर रीजन कार्यालय ने फिलहाल विस्तृत परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया है.
पढ़ें.CBSE 10th result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, यहां करें चेक
अजमेर रीजन में छात्राओं ने मारी बाजी: अजमेर रीजन में दो राज्य राजस्थान और गुजरात आते हैं. जिसमें से राजस्थान अव्वल रहा है. राजस्थान के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.38 फीसदी और गुजरात के विद्यार्थियों का पासिंग प्रतिशत 97.50 फीसदी है. इसमें कुल 1 लाख 25 हजार 65 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 74 हजार 556 छात्र और 50 हजार 509 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं. जिसमें 97 हजार 947 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं. छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.89 फीसदी एवं छात्राओं का 98.52 फीसदी रहा है. अजमेर रीजन में 1 हजार 262 स्कूल हैं. वहीं परीक्षा के लिए 656 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
अजमेर रीजन एक नजर:
- स्वतंत्र स्कूल से 1 लाख 20 हजार 253 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 1 लाख 10 हजार 822 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनका परीक्षा परिणाम 98.39 फीसदी रहा.
- जेएनवी से 4 हजार 945 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें 4 हजार 928 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इनका परीक्षा परिणाम सर्वाधिक 99.66 फीसदी रहा.
- केंद्रीय विद्यालय से 9 हजार 194 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें 9 हजार 160 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. इनका परीक्षा परिणाम 96.89 प्रतिशत रहा.
- प्राइवेट (फुल सब्जेक्ट) में 13 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 10 विद्यार्थी उपस्थित रहे.
- एडिशनल कैटेगरी में 46 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें 40 परीक्षा में उपस्थित हुए.
- इंप्रूवमेंट में 10 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें 8 परीक्षा में उपस्थित हुए.
- अजमेर रीजन में 1 लाख 25 हजार 17 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, इनमें 1 लाख 24 हजार 495 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे.
- अजमेर रीजन में गवर्नमेंट स्कूल से 8 हजार 537 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 8 हजार 509 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. इनका परीक्षा परिणाम 95.83 फीसदी रहा.
टर्म 2 में 70 फीसदी और फर्स्ट में जुड़े 30 प्रतिशत: सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट टर्म 1 और टर्म 2 को मिलाकर परिणाम तैयार किए गए नंबरों को मिलाकर परिणाम तैयार किए गए हैं. जिसमें टर्म 1 के 30 प्रतिशत मार्क्स और टर्म 2 के 70 फीसदी अंक लिए गए हैं.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की तिथि घोषित: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. 15 फरवरी से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा होगी.