अजमेर. नगर निकाय चुनाव 2021 का आगाज हो चुका है. वहीं मंगलवार 26 जनवरी को शाम 5 बजे प्रचार प्रसार भी बंद किया जा चुका है. ऐसे में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने बिना स्वीकृति के रैली निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस और आरएसी बटालियन की ओर से क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है.
थाना क्षेत्र में जिन वार्डों में प्रत्याशियों की ओर से रैली निकाली जा रही थी, क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने रैली को स्थगित करवाया. चुनाव में खड़े जिन भी प्रत्याशियों को रैली निकालने की स्वीकृति नहीं मिली है, उनकी रैलियों को बंद कराया गया है. सामरिया ने कहा कि एडीएम सिटी ऑफिस से किसी भी प्रत्याशी को अभी तक रैली निकालने की स्वीकृति नहीं मिली है, ना ही थाने को प्रत्याशियों की ओर से रैली निकालने के लिए किसी भी तरह की सूचना भेजी गई है.
पढ़ें- ट्रैक्टर परेड : शाहजहांपुर बॉर्डर से हरियाणा में दाखिल हुए किसान, बढ़ाए सुरक्षा के इंतजाम
बिना स्वीकृति के निकाल रहे थे रैली
थाना प्रभारी सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रत्याशी बिना स्वीकृति के रैली निकाल रहे थे. जिनसे परमिशन मांगी गई तो उनके पास में किसी भी तरह की रैली निकालने की परमिशन नहीं थी. जिसके बाद पुलिस ने रैली को बंद कराया. उन्होंने कहा कि धारा 144 हाल फिलाहल लागू है और कोई भी प्रत्याशी किसी भी तरह की रैली को नहीं निकाल सकता है. जिसके लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च सहित सभी प्रत्याशियों की रैली को बंद कराया.