अजमेर. शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को धनतेरस पर मार्च निकाला गया. जिसके जरिए मास्क की अनिवार्यता को आमजन को समझाया गया.
एडीएम सिटी विशाल दवे और उत्तर वृताधिकारी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर बाजार में भीड़-भाड़ नहीं हो और हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही निकले. इसका संदेश देने के लिए सुबह मार्च निकाला गया. जो अकबर के किले से शुरू होकर नया बाजार दरगाह बाजार होते हुए कैसरगंज पर संपन्न हुआ.
पढे़ंः चूरू पुलिस की कार्रवाई, लाखों की अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार
इस मार्च के जरिए व्यापारियों से बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को सामान नहीं देने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के संबंध में समझाइश की गई. साथ ही बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क का भी वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान अजमेर हॉटस्पॉट नहीं बने, इसके लिए प्रशासन पुलिस पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. समझाइश के बाद भी अगर बात नहीं बनी तो चालान और कार्रवाई के जरिए लोगों को समझाया जाएगा.