अजमेर. जहर खुरानी कर टैक्सी लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अजमेर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इनसे 3 लग्जरी कारें भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपी ऑटोमोबाइल पार्ट्स की दुकान चलाते हैं और कार को खुर्दबुर्द कर चोरी का माल बेचने का काम करते हैं.
अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश और जोधपुर के रहने वाले हैं और इनका अड्डा जोधपुर ही बना हुआ था. जहां से वे प्राइवेट टैक्सी हायर करते और उसके साथ अन्य जिले इलाके में ले जाकर जहरखुरानी की वारदात कर टैक्सी लूटकर फरार हो जाते.
यह भी पढ़ें : हेल्थ इंडेक्स में जयपुर बाहर, पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ ने कहा - मौजूदा सरकार नाकारा, दो गुटों में बंटी है
ऐसी ही एक वारदात के पीड़ित दिनेश राघव ने 26 जुलाई को थाने में मामला दर्ज कराया. इस मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस को इस गैंग के सरगना जोधपुर निवासी रियाज खान और उसके सहयोगी सैफुद्दीन, मोहम्मद रफीक, रईस खान और मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार किया हैं. जिनसे कड़ी पूछताछ में उन्होंने इस तरह की वारदात को अंजाम देना कबूला और उन्होंने अब तक ऐसी दर्जनों वारदात की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. वहीं आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से रिमांड पर लेकर उनसे अन्य वारदातों के भी खुलासा होने की उम्मीद है.