अजमेर. लॉकडाउन के बीच गंज थाना क्षेत्र में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी लॉकडाउन के बीच सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे पूछताछ में जुटी है.
गंज थाना प्रभारी जयसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बोराज संजय नगर अंबालाल कॉलोनी निवासी रोशन और बड़ी नागफनी निवासी सूरज जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 28 अप्रैल को नरसिंहपुरा इलाके में चोरी की वारदात करना कबूल किया है.
वहीं पुलिस आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास कर रही है. एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि नरसिंहपुरा निवासी कृष्ण कुमार यादव ने 3 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल की रात को चोरों ने मकान में दाखिल होकर, चोरी की वारदात को अंजाम दिया और सोने-चांदी के जेवर के साथ 15 से 20 चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गए थे. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पढ़ें: जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक
कड़े प्रयासों के बाद थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 नकबजनों को गिरफ्तार किया है. जो अजमेर के ही रहने वाले और आदतन अपराधी हैं. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. माल बरामदगी के प्रयास लगातार जारी हैं.