अजमेर. पिछले कुछ समय से अजमेर नशे का ट्रांजिट प्वाइंट बनता जा रहा है. लगातार यहां नशे के सामान की बाहर से सप्लाई होती है और स्थानीय युवा नशे के आदि हो रहे हैं.
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिलीवरी देने से पहले दो तस्करों को धर दबोचा. पुलिस ने उनके कब्जे से 4 किलो गांजा जब्त किया है. क्रिश्चियन गंज थानाधिकारी और प्रशिक्षु आरपीएस पूनम भरगड़ ने बताया कि मुखबिर से नशे के सामान की डिलीवरी देने के संबंध में जानकारी मिली थी. इस पर वो थाने की टीम के साथ तस्करों को दबोचने के लिए निकली.
पढ़ें- अजमेर का मास्टर प्लान 2013-2033 मंजूर, सड़क की 80 फीट चौड़ाई तो कर सकेंगे व्यावसायिक उपयोग
उन्होंने बताया कि आनासागर चौपाटी के सामने गली में आरोपी नशे के सामान की डिलीवरी देने के लिए खड़े थे. पुलिस ने उन्हें दबोच कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से गांजा बरामद हुआ. इसके संबंध में पूछताछ करने पर वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जिसके बाद दो आरोपियों को पकड़ कर थाने लाया गया. जिन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी गांजा कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने वाले थे, इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.