अजमेर. जिले में बंदूक की नोक पर लूट मामले में जिला पुलिस को मंगलावार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिछले दिनों ब्यावर हाईवे पर सिरोही से सड़क कांट्रेक्टर नोएडा की ओर जा रहा था. जहां कॉन्ट्रैक्टर से बंदूक की नोक पर कार लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले ग्रुप के दो आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर शेष फरार चल रहे गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: गुलामी की बेड़ियां तोड़ आजाद हुआ भारत...प्रगति के पथ पर यूं बढ़ता रहा आगे
अजमेर- ब्यावर हाईवे पर कार को ओवरटेक कर पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर सिरोही से नोएडा जा रहे कॉन्ट्रैक्टर योगेश राज से उसकी कार को लूटने की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर मंगलावार को जिला पुलिस कप्तान को व राष्ट्रदीप ने मामले का खुलासा करते हुए. बताया कि लूट करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जहां जोधपुर निवासी बबलू और अजमेर बड़गांव निवासी घनश्याम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस की टीम ने पहुंच कर तुरंत ही जांच शुरू कर दी थी, जिस पर पीड़ित ने बताया था कि पांच बदमाशों ने लूट की थी. जिनके पास बंदूकें थी.
पढ़ें: 'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो
कुंवर राष्ट्रदीप ने यह भी बताया कि यह ग्रुप स्विफ्ट कार लूटने की मंशा से अजमेर में आये था और यह जोधपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे जिसके लिए एक लग्जरी गाड़ी की आवश्यकता थी और उन्होंने सुबह-सुबह हाईवे पर योगेश राज की गाड़ी को लूट लिया.
हालांकि मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार को दोनों आरोपियों को बापर्दा पेश कर आरोपियों से अन्य जानकारियां जुटाना शुरू कर दी है.