ETV Bharat / city

अजमेर पुलिस की कार्रवाई, 96 किलो डोडा पोस्त बरामद...3 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan News

अजमेर पुलिस ने शुक्रवार को अवैध डोडा पोस्त की तस्करी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 96 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है.

Ajmer police action,  Rajasthan News
अजमेर पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 3:06 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 4:04 AM IST

अजमेर. जिले के सांवर क्षेत्र के ग्राम भाण्डावास तिराहे के पास सावर पुलिस एवं जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते शुक्रवार को अवैध डोडा पोस्त की खेप पकड़ी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 96 किलो डोडा पोस्त पकड़ा है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को स्पेशल टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कोटा की ओर से कार में अवैध रूप से डोडा पोस्त लेकर सावर की ओर आ रहे हैं. स्पेशल टीम ने मामले से सावर थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद को अवगत कराया. थाना प्रभारी मय पुलिस जाप्ता कस्बे के अजमेर-कोटा हाईवे पर नाकेबंदी की. स्पेशल टीम और सावर पुलिस ने हाईवे पर जगह-जगह नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की तलाश की.

पढ़ें- टैंकर को पलटना बताकर 32 लाख रुपए का मूंगफली तेल चोरी

इस दौरान पुलिस ने भाण्डावास तिराहे पर एक कार को रुकवा कर तलाश ली. तलाशी के दौरान कट्टों में अवैध रूप से डोडा पोस्त भरा हुआ मिला. पुलिस ने मामले में लिप्त सत्यनाराण गुर्जर पुत्र गंगाराम गुर्जर, पवन माली पुत्र शिवराज माली और पोलूराम माली पुत्र सांवरालाल माली को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर: सिवाना पुलिस की कार्रवाई, चोरी के मामलों में 3 बदमाश गिरफ्तार

Ajmer police action,  Rajasthan News
3 बदमाश गिरफ्तार

बाड़मेर की सिवाना थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के मामले में 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इंद्र कुमार उर्फ इंद्र सिंह, संतोष उर्फ सोपाराम और दलीप संत उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है.

सिवाना थाना अधिकारी पेमाराम ने बताया कि 22 जनवरी को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था. परिवादी ने घर में अज्ञात चोरों की ओर से घर में खड़ी गाड़ी, मोटरसाइकिल और एलईडी सहित रोकड़ रुपए चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. शुक्रवार को मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया की आरोपी पहले मजदूरी करते थे. लॉकडाउन में काम नहीं मिलने पर चोरी शुरू कर दी. आरोपी संतोष उर्फ सोपाराम भरूच गुजरात में चोरी के मामले में वांछित है. साथ ही संतोष उर्फ सोपाराम भरूच गुजरात की हिरासत से फरार है. मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

अजमेर. जिले के सांवर क्षेत्र के ग्राम भाण्डावास तिराहे के पास सावर पुलिस एवं जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते शुक्रवार को अवैध डोडा पोस्त की खेप पकड़ी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 96 किलो डोडा पोस्त पकड़ा है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को स्पेशल टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कोटा की ओर से कार में अवैध रूप से डोडा पोस्त लेकर सावर की ओर आ रहे हैं. स्पेशल टीम ने मामले से सावर थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद को अवगत कराया. थाना प्रभारी मय पुलिस जाप्ता कस्बे के अजमेर-कोटा हाईवे पर नाकेबंदी की. स्पेशल टीम और सावर पुलिस ने हाईवे पर जगह-जगह नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की तलाश की.

पढ़ें- टैंकर को पलटना बताकर 32 लाख रुपए का मूंगफली तेल चोरी

इस दौरान पुलिस ने भाण्डावास तिराहे पर एक कार को रुकवा कर तलाश ली. तलाशी के दौरान कट्टों में अवैध रूप से डोडा पोस्त भरा हुआ मिला. पुलिस ने मामले में लिप्त सत्यनाराण गुर्जर पुत्र गंगाराम गुर्जर, पवन माली पुत्र शिवराज माली और पोलूराम माली पुत्र सांवरालाल माली को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर: सिवाना पुलिस की कार्रवाई, चोरी के मामलों में 3 बदमाश गिरफ्तार

Ajmer police action,  Rajasthan News
3 बदमाश गिरफ्तार

बाड़मेर की सिवाना थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के मामले में 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इंद्र कुमार उर्फ इंद्र सिंह, संतोष उर्फ सोपाराम और दलीप संत उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है.

सिवाना थाना अधिकारी पेमाराम ने बताया कि 22 जनवरी को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था. परिवादी ने घर में अज्ञात चोरों की ओर से घर में खड़ी गाड़ी, मोटरसाइकिल और एलईडी सहित रोकड़ रुपए चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. शुक्रवार को मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया की आरोपी पहले मजदूरी करते थे. लॉकडाउन में काम नहीं मिलने पर चोरी शुरू कर दी. आरोपी संतोष उर्फ सोपाराम भरूच गुजरात में चोरी के मामले में वांछित है. साथ ही संतोष उर्फ सोपाराम भरूच गुजरात की हिरासत से फरार है. मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Feb 6, 2021, 4:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.