ETV Bharat / city

अजमेर: ओम थानवी ने संभाला महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलपति का प्रभार - Chancellor of Shri Haridev Joshi Journalism University, Jaipur

श्री हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति ओम थानवी ने बुधवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया. उन्होंने कहा कि पूर्व कुलपति के खिलाफ किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले की जांच में वह एसीबी को पूरा सहयोग देंगे.

Om Thanvi assumed charge of additional VC
ओम थानवी ने संभाला अतिरिक्त कुलपति का प्रभार
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:38 PM IST

अजमेर. श्री हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति ओम थानवी ने बुधवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में थानवी ने कहा कि पूर्व कुलपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

ओम थानवी ने संभाला अतिरिक्त कुलपति का प्रभार

थानवी ने कहा कि पुलिस जांच में उनके द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा. वहीं एक कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो सभी कुलपतियों को शर्मिंदा होना पड़ता है. भ्रष्टाचार में जो भी लिप्त हैं, जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के लिए समिति गठित की जा रही है जिसमें विश्वविद्यालय के अलावा दो बाहर के अधिकारी भी शामिल भी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अलवर: कोरोना संक्रमण के बीच मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाओं के लिए बैठक में चर्चा की जाएगी. इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी थानवी को पदभार ग्रहण करने के बाद बधाई दी. कुलपति ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच काफी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं जिसको लेकर उनके द्वारा आगामी परीक्षाओं की तैयारी भी की जाएगी.

कुलपति का भ्रष्टाचार में लिप्त होना शर्मनाक
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का कार्यभार संभालने वाले कुलपति थानवी ने कहा कि यह काफी शर्मनाक है कि इस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आरपी सिंह भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पाए गए हैं. ऐसी घटनाओं से सभी को ओछी नजरों से देखा जाता है. एसीबी जल्द ही भ्रष्टाचार के इस मामले की परतें खोल रही है जिसमें विश्वविद्यालय की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा.

अजमेर. श्री हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति ओम थानवी ने बुधवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में थानवी ने कहा कि पूर्व कुलपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

ओम थानवी ने संभाला अतिरिक्त कुलपति का प्रभार

थानवी ने कहा कि पुलिस जांच में उनके द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा. वहीं एक कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो सभी कुलपतियों को शर्मिंदा होना पड़ता है. भ्रष्टाचार में जो भी लिप्त हैं, जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के लिए समिति गठित की जा रही है जिसमें विश्वविद्यालय के अलावा दो बाहर के अधिकारी भी शामिल भी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अलवर: कोरोना संक्रमण के बीच मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाओं के लिए बैठक में चर्चा की जाएगी. इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी थानवी को पदभार ग्रहण करने के बाद बधाई दी. कुलपति ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच काफी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं जिसको लेकर उनके द्वारा आगामी परीक्षाओं की तैयारी भी की जाएगी.

कुलपति का भ्रष्टाचार में लिप्त होना शर्मनाक
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का कार्यभार संभालने वाले कुलपति थानवी ने कहा कि यह काफी शर्मनाक है कि इस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आरपी सिंह भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पाए गए हैं. ऐसी घटनाओं से सभी को ओछी नजरों से देखा जाता है. एसीबी जल्द ही भ्रष्टाचार के इस मामले की परतें खोल रही है जिसमें विश्वविद्यालय की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.