अजमेर. श्री हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति ओम थानवी ने बुधवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में थानवी ने कहा कि पूर्व कुलपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
थानवी ने कहा कि पुलिस जांच में उनके द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा. वहीं एक कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो सभी कुलपतियों को शर्मिंदा होना पड़ता है. भ्रष्टाचार में जो भी लिप्त हैं, जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के लिए समिति गठित की जा रही है जिसमें विश्वविद्यालय के अलावा दो बाहर के अधिकारी भी शामिल भी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: अलवर: कोरोना संक्रमण के बीच मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाओं के लिए बैठक में चर्चा की जाएगी. इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी थानवी को पदभार ग्रहण करने के बाद बधाई दी. कुलपति ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच काफी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं जिसको लेकर उनके द्वारा आगामी परीक्षाओं की तैयारी भी की जाएगी.
कुलपति का भ्रष्टाचार में लिप्त होना शर्मनाक
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का कार्यभार संभालने वाले कुलपति थानवी ने कहा कि यह काफी शर्मनाक है कि इस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आरपी सिंह भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पाए गए हैं. ऐसी घटनाओं से सभी को ओछी नजरों से देखा जाता है. एसीबी जल्द ही भ्रष्टाचार के इस मामले की परतें खोल रही है जिसमें विश्वविद्यालय की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा.