अजमेर. वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर अजमेर नगर निगम ने इंदिरा रसोई के माध्यम से 6 हजार लोगों को सुबह और शाम का भोजन निशुल्क करवाया. खास बात यह रही कि कोरोना जन जागरण अभियानके तहत वर्ल्ड फूड डे की थीम को शामिल कर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों के भोजन के लिए व्यक्तिगत रूप से पैसा इकट्ठा कर इंदिरा रसोई को भुगतान किया.
नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देश पर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरण अभियान नगर निगम की ओर से जारी है. इसके तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. उसी के तहत शुक्रवार को वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर गरीब तबके के लोगों को इंदिरा रसोई के माध्यम से सुबह और शाम का भोजन करवाया गया.
पढ़ें: सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क में भिड़ीं दो बाघिन, पर्यटक हुए रोमांचित
रलावता ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यक्ति को पौष्टिक तत्वों से युक्त भोजन की आवश्यकता रहती है. सरकार इंद्रा रसोई के माध्यम से गरीब तबके के लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीएम ने कोरोना काल में कोई भूखा ना सोए का आह्वान किया था. वर्ल्ड फूड डे को मनाने का उद्देश्य यही है कि लोगों को पोष्टिक भोजन मिले. इंदिरा रसोई के माध्यम से करीब 6 हजार लोगों को सुबह और शाम का भोजन निशुल्क करवाया जा रहा है.
भोजन के लिए नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी जेब से पैसा जमा कर इंदिरा रसोई को भुगतान किया है. रलावता ने लोगों से भी अपील की है कि जन्मदिन, पुण्यतिथि या किसी भी अवसर पर इंदिरा रसोई के माध्यम से गरीब तबके के लोगों को भोजन करवाया जा सकता है. इससे भोजन करवाने वाले को पुण्य और भोजन करने वाले को लाभ मिलता है.
वर्ल्ड फूड डे पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए...
विश्व खाद्य दिवस पर अजमेर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमें पौष्टिक आहार की जानकारी दी गई, इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को खाना भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत अक्षय पात्र फाउंडेशन से की गई. जहां काफी संख्या में लोगों को खाना वितरण किया गया. जिला शिक्षा अधिकारी अंजना शुभम ने जानकारी देते हुए कहा कि एसडीएम अवधेश मीणा सहित अन्य ने विश्व खाद्य दिवस पर अक्षय पात्र की ओर से बनाए गए पौष्टिक भोजन के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सुबह जहां 500 से अधिक लोगों को नाश्ता तथा दोपहर में 1050 लोगों को खाना वितरण किया गया.