अजमेर. नगर निगम की टीम ने बुधवार को अवैध बिल्डिंग सीज कर दी. बिल्डिंग के मालिक ने इसका विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल के आगे उसकी एक ना चली. नगर निगम उपायुक्त तारामति वैष्णव ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी. जिस पर वैशाली नगर में मीना सैनी की बिल्डिंग जिसमें आर्या न्यूरो स्पाइन के चौथे और पांचवें फ्लोर को सीज किया गया है. इस बिल्डिंग की जी प्लस 2 की स्वीकृति ली गई थी. इसके बावजूद भी अवैध रूप से दो फ्लोर का निर्माण कर लिया गया.
पढ़ें: अजमेर नगर निगम कमिश्नर आए एक्शन मोड़ में, 3 दुकानों को किया सीज, 50 के काटे चालान
उपायुक्त ने बताया कि जिसको लेकर नोटिस जारी किया गया था. इसके बावजूद भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो आज सीज की कार्रवाई की गई. तीसरी मंजिल पर मरीज भर्ती होने के कारण 7 दिन का समय दिया गया है. इसी तरह पुरानी मंडी में भी आवासीय भवन में कॉमर्शियल एक्टिविटी चल रही थी. ऐसे में दो भवनों को सीज किया गया है. यह कार्रवाई स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम डूडी ने अंजाम दी.
अजमेर में 3 दुकानों को किया सीज
अजमेर शहर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार कि तरफ से जारी की गई गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला प्रशासन अब सख्त नजर आने लगा है. जिसके मद्देनजर नगर निगम के आयुक्त डॉक्टर खुशाल यादव के नेतृत्व में नगर निगम की कई टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जायजा लेते हुए निरीक्षण किया और इस दौरान कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने वालों का निगम प्रशासन ने चालान भी काटे.