अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सूचना केंद्र में भूतल पार्किंग निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. यहां पर 60 चार पहिया और 70 से 80 दूपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे. सूचना केंद्र में मुख्यद्वार के साथ इंडिया मोटर सर्किल रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने प्रवेश के लिए एक ओर द्वार बनाया जा रहा है. सूचना केंद्र परिसर में 2.03 करोड़ की लागत से भूतल पार्किंग का कार्य चल रहा है. मुख्य द्वार सहित दो तरफ की चार दीवारी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
पार्किंग में लगने वाले शेड के कॉलम फाउंडेशन स्ट्रेक्चर का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. पार्किंग के निर्माण के दौरान भूमि का समतलीकरण कर मिट्टी की फिलिंग कर मुख्य सड़क से एक फुट ऊंचा किया गया है. सूचना केंद्र परिसर में लगभग 800 मीटर लम्बाई में अंडर ग्राउंड ड्रेनेज लाइन बिछाई जा रही है. इस ड्रेनेज सिस्टम को इंडिया मोटर सर्किल के निकट नाले से जोड़ा जाएगा. उल्लेखनीय है कि सूचना केंद्र परिसर जयपुर रोड मुख्य सड़क से नीचा होने की स्थिति में बरसात का पानी अंदर भर जाता है, जिसका निवारण करते हुए पार्किंग की प्लानिंग की गई है.
यह भी पढ़ें- सलमान खान के खिलाफ झूठा शपथ पत्र पेश करने मामले में सुनवाई पूरी, 11 फरवरी को आएगा फैसला
सूचना केंद्र में नया प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. सूचना केंद्र परिसर के नवनिर्मित पार्किंग में पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे. यहां पर एक शौचालय ब्लॉक बनाया गया है. सूचना केंद्र में बनने वाली भूतल पार्किंग कवर्ड होगी. अलग-अलग कवर्ड ब्लॉक बनाए जा रहे हैं. पार्किंग में 60 चार पहिया एवं 70 से 80 दूपहिया वाहन पार्क किए जाने की सुविधा होगी. सूचना केंद्र में स्मार्ट सिटी के तहत विकसित ओपन एयर थियेटर के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी पार्किंग सुविधाा उपलब्ध हो सकेगी. सूचना केंद्र आने वाले पाठक एवं आगंतुक यहां पर अपनी सुविधानुसार वाहन पार्क कर सकेंगे.