केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में रविवार को देर रात एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे, जिन्हें कार्यक्रम में लगी लाईट की तेज रोशनी से समारोह में मौजूद लोगों की आंखें संक्रमण की चपेट में आ गई. जिसके बाद सोमवार सुबह होते ही चिकित्सालय में संक्रमण से ग्रसित मरीजों की भीड़ लग गई. जिनका चिकित्सालय में आपातकालीन यूनिट बनाकर मरीजों का उपचार किया गया.
जानकरी के अनुसार रात्रि में मीर बावड़ी के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें राजस्थान के विभिन्न शहरों के लोग आए थे. इस समारोह में जो लाइट्स लगाई गई थी, उनसे उनकी आंखों में संक्रमण हो गया. वहीं कई लोगों की आंखों में सूजन, जलन और कुछ लोगों में तो सही से दिखाई न देने की दिक्कत होने लगी.
यह भी पढे़ं : आवासन मंडल ने 35 दिन में बेचे 1010 फ्लैट, अब सीलबंद नीलामी से बेचे जायेंगे मकान
जिसके बाद सोमवार की सुबह केकड़ी के चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ लग गई. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामावतार स्वर्णकार ने मरीजों की जांच की और उन्होंने बताया की इस संक्रमण का प्रभाव करीब पांच से छ: दिन तक रहेगा. वहीं सभी मरीजों को काला चश्मा और धूप से बचने के सलाह दी है.