अजमेर. बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन सोमवार को अजमेर शरीफ दरगाह हाजरी देने पहुंचे. जहां उन्होंने कामयाबी की दुआ मांगते हुए अकीदत की चादर पेश कर जिंदगी में कामयाबी की दुआएं मांगी.
जहां दरगाह के खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ने उन्हें भीड़ से बचाते हुए आस्ताना-ए-शरीफ के करीब में अजय देवगन और उनके करीबी रिश्तेदारों की दस्तारबंदी की और तबर्रुक पेश किया. अजय देवगन ख्वाजा गरीब नवाज में बेहद अकीदत रखते है, यही वजह है कि जब भी राजस्थान शूटिंग के लिए आते हैं और वक्त मिलता है तो अजमेर खिंचे चले आते है.
पढ़ेः हिल स्टेशन माउंट आबू में सैलानियों को सुहाने लगा है सर्द मौसम, न्यूनतम पारा 13 डिग्री पर पहुंचा
सोमवार को ख्वाजा साहब की महाना छटी शरीफ थी. जिसकी वजह से जायरीन की काफी तादाद नजर आई. यही वजह है कि आस्ताना शरीफ में जियारत के बाद अजेय देवगन की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. भीड़ ज्यादा होने की वजह से अजय देवगन को पुलिस और उनके गार्ड ने देवगन को घेरे में ले लिया.