अजमेर. संभागीय आयुक्त डॉक्टर आरुषि मलिक ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की. डॉक्टर आरुषि मलिक ने अधिकारियों को जल्द से जल्द ब्रह्मा मंदिर के विकास कार्यों को पूरा कर श्रद्धालुओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम गहलोत ने कहा- सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकसित होंगे मॉडल सीएचसी
संभागीय आयुक्त ने बताया कि ब्रह्मा मंदिर के एंट्री प्लाजा की बात हो या अन्य विकास कार्यों की, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा. जल्द विकास कार्य होने के बाद श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए निजी कंपनी से एमओयू किया गया है. इसके साथ ही अस्थाई कमेटी का भी गठन किया गया है.
पढ़ें: राजस्थानी आर्ट को मास्क के जरिए कुछ इस तरह बढ़ावा दे रही खादी बोर्ड की संस्थाएं
संभागीय आयुक्त ने कहा कि खुद भी ब्रह्मा मंदिर के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल ब्रह्मा मंदिर को खोलने को लेकर सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं.
पूरे विश्व में भगवान ब्रह्मा के इकलौते मंदिर के लिए जाना जाता है पुष्कर
पूरे विश्व में पुष्कर भगवान ब्रह्मा के इकलौते मंदिर के लिए जाना जाता है. यहां स्थपित ब्रह्मा जी का मंदिर प्राचीन मन्दिरों में से एक है. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण करीब 2 हजार साल पहले हुआ था, लेकिन मौजूदा समय की संगमरमर की बनी संरचना 14वीं शताब्दी की बताई जाती है. पुष्कर में झील के किनारे स्थित इस ब्रह्मा मंदिर में आम दिनों में हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं. वहीं, कार्तिक महीने में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है. श्रद्धालु यहां झील में डुबकी लगाकर ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करते हैं.