अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह कमेटी के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने व अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिस पर कर्मचारी द्वारा दरगाह थाने में रिपोर्ट दी गई है. वहीं पुलिस ने कर्मचारी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.
दरगाह थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर खादिम के खिलाफ राजकार्य में बाधा व लोक सेवक से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश भी शुरू कर दिया है. दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार दुर्गा कमेटी के कर्मचारी तानाशाह निवासी रवि कुमार ने रिपोर्ट दी है कि उसने बताया कि 30 मार्च सुबह लगभग 7 बजे दरगाह में ड्यूटी दे रहा था.
ड्यूटी के दौरान वह छोटी देग व बड़ी देग बीच के पदों को खोल रहा था. तभी मौके पर पहुंचे वसीम जमाली नाम के खादिम ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे मुक्का मार दिया. वहीं मामले में दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों को सूचना देने पर कर्मचारी द्वारा मारपीट व राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.
अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
राजस्थान शिक्षक सियाराम संघ के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्य से मुक्त कराने और पिछले दिनों दुर्घटना में मृत शिक्षक को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग की. साथ ही परिवार को 50 लाख रुपये देने की भी शिक्षक संघ द्वारा मांग की गई है.
शिक्षक सियाराम संघ के अध्यक्ष बृजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार शिक्षकों पर कुठाराघात किया जा रहा है. जहां उन्हें गैर शैक्षणिक कार्य करवाए जा रहे हैं. अब ऐसे में उन्होंने मांग की है कि उन्हें गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करवाया जाए, जिसको लेकर जिला मुख्यालय के बाहर मृतक शिक्षक जय लाल गुर्जर को भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए परिवार को 50 लाख देने की मांग की है.