अजमेर. कायड़ स्थित विश्राम स्थली में अजमेर दरगाह कमेटी 50 बेड का कोविड केयर सेंटर खोलने जा रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड केयर सेंटर के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं. गुरुवार को कोविड केयर सेंटर के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित होगी, उसके बाद सेंटर का शुभारंभ किया जायेगा.
पढे़ं: गांव की ग्राउंड रिपोर्ट : कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे आदिवासी, जानिए क्यों?
सर्किट हाउस में दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान ने मीडिया को बताया कि कोरोना में वक्फ और हज हाउस की संपत्तियां कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए दी जा रही हैं. उसी कड़ी में कोरोना मरीजों की सहायता के लिए कायड़ स्थित विश्राम स्थली में प्रशासन के सहयोग से कोविड केयर सेंटर बनाया है. जहां मरीजों को रखने और उनके खाने-पीने सहित इलाज के लिए आवश्यक उपकरण और ऑक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
अमीन पठान ने बताया कि दरगाह कमेटी ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कोविड केयर सेंटर पर अपनी सेवाएं देंगी. यहां उन मरीजों को रखा जाएगा जिनको अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. 35 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी दरगाह कमेटी की ओर से की गई है. ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल जिला प्रशासन करवाएगा.
पठान ने बताया कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोविड केयर सेंटर की स्वीकृति दी है. गुरुवार को मुख्तार अब्बास नकवी और राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा वर्चुअली कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन करेंगे. दरगाह कमेटी के नाजिम अशफाक हुसैन ने बताया कि कोविड केयर सेंटर पर मरीजों को सकारात्मक माहौल मिलेगा. सेंटर पर सभी आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर बेड्स की संख्या बढ़ाई भी जायेगी.