ETV Bharat / city

अजमेर: पुलिस लाइन की राजकीय डिस्पेंसरी से रवाना हुआ कोरोना जागरूकता रथ - Ajmer News

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अजमेर पुलिस लाइन की राजकीय डिस्पेंसरी से कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया गया. यह रथ जिले के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए भी प्रेरित करेगा.

Corona awareness chariot departs from state dispensary
राजकीय डिस्पेंसरी से रवाना हुआ कोरोना जागरूकता रथ
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 12:37 PM IST

अजमेर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते अजमेर पुलिस लाइन की राजकीय डिस्पेंसरी से कोरोना जागरूकता रथ को रवाना किया गया. इससे लोग कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक हों. पुलिस लाइन स्थित डिस्पेंसरी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप राज जयसिंघानी द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

राजकीय डिस्पेंसरी से रवाना हुआ कोरोना जागरूकता रथ

डॉ. प्रदीप राज जयसिंघानी ने बताया कि कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि कई इलाकों में लोग अभी भी जागरूक नहीं हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहा हैं. इसके अलावा मास्क का प्रयोग भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जयपुरः पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए कार्यालय में लगाई जा रही कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड

डॉ. सिंघानी ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश के बाद इस अभियान को चलाया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो. बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर अंकुश लगाया जाए जिसको लेकर लगातार प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. पहाड़गंज, लोहा खान दरगाह बाजार, पीली खान जैसे कई इलाकों में कोरोना संक्रमण रथ को रवाना किया गया है.

कितना फायदेमंद होगा जागरूकता रथ
प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना जागरूकता रथ को रवाना किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए यह जागरूकता रथ कितना लाभदायक साबित होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल यह रथ इलाकों में घूमकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने सहित अन्य सावधानियां बरतने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है.

अजमेर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते अजमेर पुलिस लाइन की राजकीय डिस्पेंसरी से कोरोना जागरूकता रथ को रवाना किया गया. इससे लोग कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक हों. पुलिस लाइन स्थित डिस्पेंसरी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप राज जयसिंघानी द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

राजकीय डिस्पेंसरी से रवाना हुआ कोरोना जागरूकता रथ

डॉ. प्रदीप राज जयसिंघानी ने बताया कि कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि कई इलाकों में लोग अभी भी जागरूक नहीं हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहा हैं. इसके अलावा मास्क का प्रयोग भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जयपुरः पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए कार्यालय में लगाई जा रही कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड

डॉ. सिंघानी ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश के बाद इस अभियान को चलाया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो. बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर अंकुश लगाया जाए जिसको लेकर लगातार प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. पहाड़गंज, लोहा खान दरगाह बाजार, पीली खान जैसे कई इलाकों में कोरोना संक्रमण रथ को रवाना किया गया है.

कितना फायदेमंद होगा जागरूकता रथ
प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना जागरूकता रथ को रवाना किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए यह जागरूकता रथ कितना लाभदायक साबित होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल यह रथ इलाकों में घूमकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने सहित अन्य सावधानियां बरतने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.