अजमेर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिले के सीएमएचओ डॉ. केके सोनी ने लोगों से अनावश्यक रूप से भयभीत ना होने की अपील की है. डॉ. सोनी ने कहा कि जिले में बढ़ते हुए कोरोना के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. ऐसे में लोगों को मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए खुद को कोरोना वायरस से बचाने का का प्रयास करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कई लोग अनावश्यक रूप से भी सैम्पलिंग करवा रहे हैं. जिसकी वजह से जरूरतमंद लोगों की सैम्पलिंग रिपोर्ट आने में काफी वक्त लग रहा है. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि साधारण लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर के बताए अनुसार उपचार लें. वहीं अनावश्यक रूप से कोई भी बाहर ना निकले.
सोनी ने कहा कि कई लोग कर्फ्यू के बावजूद भी अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे हैं. जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कुछ एहतियात बरतकर संक्रमण से बचा जा सकता है.