अजमेर. शहर के वैशाली नगर स्थित जनता कॉलोनी में चोरों ने एक बार फिर धावा बोलते हुए एक सुनार की दुकान को निशाना बनाना चाहा. लेकिन दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण वह थोड़ा डर गए और ऐसे में दुकान के पास खड़ी मोटरबाइक को निशाना बनाया और वहीं से फरार हो गए.
वहीं बाइक की कीमत एक लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है. हैदराबाद निवासी दिलीप ने जानकारी देते हुए बताया कि वह यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं और थके होने के कारण उसने अपनी मोटरबाइक ज्वेलरी की दुकान के सामने खड़ी कर दी. वहीं चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए बाइक को चुरा लिया. वहीं सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
पढ़े: अयोध्या मामला: मुस्लिम पक्षकार वक्फ बोर्ड के दावे से हैरान, कहा- समझौते का प्रस्ताव स्वीकार नहीं
दिलीप ने जानकारी देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पता चला कि उनकी गाड़ी चोरी हुई है और लगभग चार आरोपी सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं. जो गाड़ी को उठाकर ले जा रहे है. जिसके बाद उन्होंने क्रिश्चियन गंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.