अजमेर. रामगंज थाना इलाके में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात अंजाम देने वाले गिरोह ने एचएमटी एटीएम बूथ पर वारदात को अंजाम दिया था. जहां पीड़ित ने रामगंज थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट चुकी है.
पुलिस के अनुसार हटूंडी निवासी मुमताज खान ने शिकायत की है कि वह दोपहर साढ़े तीन बजे एंटीक एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गया. वहीं कार्ड से पैसे निकालने के दौरान परेशानी होने पर वहां खड़े तीन युवकों ने उसकी मदद करने की बात कही. इस पर व्यक्ति ने कुछ देर बाद उसे दूसरा कार्ड थमा गए.
यह भी पढ़ें- विवाहिता की मौत के मामले में पिता ने कराया ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
जब दो दिन बाद मुमताज ने अपना एटीएम कार्ड लगाकर देखा तब तक उसके खाते से 60 हजार साफ हो चुके थे. जब उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है. इस पर रामगंज थाने में मुमताज ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.