अजमेर. राज्य की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नीना सिंह बुधवार को अजमेर पहुंची. जहां उन्होंने अजमेर में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण घोषित किए गए कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का सघन दौरा किया.
इसके साथ ही उन्होंने अजमेर रेंज के आईजी हवा सिंह घुमरिया और जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में की जा रही पुलिस व्यवस्थाओं के विषय में बातचीत की और आगे किए जाने वाले प्रयासों के विषय में निर्देश दिए.
आईजी हवा सिंह घुमरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नीना सिंह अजमेर पहुंची हैं. जहां उन्होंने अजमेर में कोरोना संक्रमण के कारण घोषित किए गए कर्फ्यू वाले इलाकों के विषय में चर्चा की. इस चर्चा में अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी शामिल रहे.
नीना सिंह ने थपथपाई जिला पुलिस की पीठ
एडीजी नीना सिंह ने अजमेर में पुलिस के द्वारा प्रथम लॉकडाउन के दौरान की गई पुलिस व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए उन्हें दिशा-निर्देश भी जारी किया. उन्होंने कहा कि सेकंड लॉकडाउन की अवधि में भी जिला पुलिस जी जान से जुटे रहे और लोगों को मॉडिफाइड लॉकडाउन के विषय में जागृत करते हुए समझाएं कि लोग घरों से बाहर ना निकले.
पढ़ेंः रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'
वहीं इनके अलावा कृषि जनित कार्य से जुड़े किसान और मजदूर ही मॉडिफाइड लॉकडाउन में घर से बाहर निकल सकते हैं. इनके अलावा किसी भी व्यक्ति को बेवजह शहर की सड़कों पर या गली-मोहल्लों में घूमते पाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बगैर मास्क यदि कोई भी व्यक्ति बाहर घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.