अजमेर. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस का 37वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आतेड़ की बगीची स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाली महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटे. साथ ही महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करने एवं जनसेवा के कार्यों में सदैव तत्पर रहने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया.
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सबा खान ने बताया कि 37 बरस पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने महिलाओं को सम्मान देते हुए महिला कांग्रेस की स्थापना की थी. इससे कांग्रेस में महिलाओं को अलग से काम करने का अवसर एवं प्रतिनिधित्व मिला. तब से देश भर में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता राजनैतिक प्लेटफार्म से जनसेवा के कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता महिलाओं के बीच जाकर सेवाभाव के साथ काम करती हैं.
इस कड़ी में स्थापना दिवस पर आतेड़ कच्ची बस्ती में रहने वाली महिलाओं को स्वास्थ एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए उन्हें सेनेटरी नैपकिन बांटे गए हैं. महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष रागिनी चतुर्वेदी ने कहा कि महिला कांग्रेस का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया जाता रहा है, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए ज्यादा कार्यकर्ताओं को ना जुटा कर चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने सेवाभाव के साथ कच्ची बस्ती की महिलाओं को इस अवसर पर सेनेटरी नैपकिन बांटने का काम किया है.
पढ़ें- जयपुर : वेतन विसंगति दूर करने के लिए Twitter पर चल रहा 'जेईएन मांगे न्याय' हैशटैग
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान देते हुए कांग्रेस ने महिला कांग्रेस को झंडा भी दे दिया है. झंडे के तले महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता निरंतर सेवा भाव के साथ महिलाओं के बीच जनसेवा का कार्य करती रहेंगी. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए करीब डेढ़ सौ से ज्यादा महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया.
अब छोटा भीम देगा कोरोना जागरूकता संदेश
राज्य सरकार की ओर से आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत अजमेर जिला प्रशासन ने अभिनव पहल की है. अजमेर में आमजन का चहेता कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जागरूकता का संदेश देगा. इसके साथ नगर निगम के जागरूकता टैम्पो और संक्रमण समाप्ति के लिए हाइपोक्लोराइड छिड़काव भी निरंतर किया जाएगा. छोटा भीम आमजन को मास्क भी बांटेगा.
पढ़ें- बिना डॉक्टर की पर्ची के हो कोरोना जांच, 15 दिन के लिए फिर करें लॉकडाउन: राजेंद्र राठौड़
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना जागरूकता अभियान के तहत कलक्ट्रेट से कोरोना जागरूकता संदेश के साथ कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम को रवाना किया है. छोटा भीम शहर के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण कर कोरोना से बचाव के लिए आमजन और छोटे बच्चों को प्रेरित करेगा. साथ ही भीम गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को टोकेगा, उन्हें समझाएगा और मास्क नहीं पहनने वालों को मास्क भी वितरित करेगा.