केकड़ी (अजमेर). जिले में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को सावर की सांसी बस्ती के एक खेत में अवैध रूप से बन रही हथकड़ शराब पर कार्रवाई कर 60 लीटर हथकड़ शराब बरामद की है. साथ ही
वहीं आबकारी थाना प्रभारी निर्मला चैधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने दो हजार लीटर हथकड़ शराब के वॉश और शराब बनाने वाली दो भट्टियों को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के महावीर सिंह राठौड़, थाना प्रभारी निर्मला चैधरी और प्रहराधिकारी शिवराज मौजूद थे.