अजमेर. भरतपुर में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत के बाद प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अजमेर में भी इसी अभियान के तहत रविवार को गंज थाना पुलिस ने 800 लीटर वॉश को नष्ट किया है. बोराज में 10 लीटर हथकढ़ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
पढे़ं: बोराज की पहाड़ी पर आबकारी विभाग ने नष्ट की 1600 लीटर अवैध शराब, तस्कर भागे
एएसआई बलदेव चौधरी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अवैध और हथकढ़ शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने पकड़ी क्षेत्र में पहाड़ियों पर बनाई जाने वाली हथकढ़ शराब की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया और 5 ड्रम तोड़कर 800 लीटर वाश नष्ट की. साथ ही बोराज क्षेत्र में अवैध शराब के साथ प्रेम सिंह और नंदा सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
अजमेर के लोहा खान पीली खान क्षेत्र में दर्जनों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण टाटा पावर की लापरवाही से जल गए. जिसे लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सभी ने इस मामले में बिजली व्यवस्था संभाल रही टाटा पावर को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग की है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि टाटा पावर जब से शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही है, बिजली के दामों में लगातार बढ़ोतरी की गई लेकिन हालात वैसे के वैसे ही हैं. बिजली ट्रिपिंग और बिजली कटौती की शिकायतें कई बार की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.