अजमेर. भीलवाड़ा जिले के दो सिपाहियों पर फायर करके मौत की नींद सुलाने वाले कुख्यात तस्कर को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जैसलमेर और जोधपुर जिले के बॉर्डर स्थित गांव में छिपा हुआ था. आरोपी को बचाने के लिए गांव की औरतों ने पुलिस की टीम पर किसान टॉर्च से रात्रि में फोकस किया. वहीं आरोपी ने भी पुलिस की टीम पर फायरिंग की.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ टोंक का हनुमान देवंदा, 14 मई को थी शादी
लेकिन पुलिस की टीम ने 13 राउंड फायर करके और योजनाबद्ध तरीके से आरोपी सुनील डूडी को जिंदा गिरफ्तार कर लिया है. अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के 2 जवानों को अत्याधुनिक हथियारों से गोली मारकर भागने वाले आरोपी की तलाश के लिए एसओजी, एटीएस, भीलवाड़ा और जोधपुर आयुक्तालय पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर जोधपुर-जैसलमेर की बॉर्डर स्थित सरहद मारवाड़ खारा दमानियों की ढाणी से उसे गिरफ्तार किया है.
आईजी ने बताया कि रात में लगभग 3 से 4 घंटे तक पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को दबोचा. जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग की थी. सुनील डूडी को भगाने के लिए पुलिस की टीम की आंखों में रात में टॉर्च से फोकस भी डाला गया. लेकिन पुलिस के जांबाज अधिकारियों व जवानों ने अथक प्रयास करके आरोपी को जिंदा दबोच लिया. आईजी एस सेंगाथिर ने पुलिस के जवानों की तस्करों से मिलीभगत से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से पूछताछ की जा रही है और उन पर आरोप सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.