अजमेर. मादक पदार्थ की तस्करी के लिए कुख्यात अपराधी रज्जाक को कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह इंदौर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. रज्जाक एमडी पाउडर की तस्करी का काम करता है और स्ट्रीट पेडलर को नशे की पुड़िया मुहैया करवाता था. शहर के एक स्ट्रीट पेडलर जगदीश ढोली ने रज्जाक से एमडी पाउडर खरीदना कुबूल किया था. तब से पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोशिश कर रही थी.
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना अधिकारी शमशेर खान ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी में पुलिस ने लोहा खान और पीली खान चौक निवासी 52 साल के रज्जाक को इंदौर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 2 फरवरी को मादक पदार्थ की तस्करी में स्ट्रीट पेडलर लोहा खान और पीली खान निवासी 27 साल के जगदीश ढोली को 19.40 ग्राम गांजा, 5.56 ग्राम चरस और 3.67 ग्राम एमडी पाउडर मादक पदार्थ की बिक्री से मिले 11,280 के साथ गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: जयपुर: बैंक कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने मोबाइल को कुएं में फेंका, पुलिस ने किया बरामद
पूछताछ में जगदीश ने बताया कि वह रज्जाक से एमडी पाउडर खरीदता था. रज्जाक और उसके बड़े भाई खुर्शीद आलम को इंदौर क्राइम ब्रांच ने अंदरकोट क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था.